ISBT में सफाई व पेयजल व्यवस्था सुधारी जाय – सीएम धामी

यात्रियों से मिले और लिया फीडबैक

सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग के ढाबे के बाद ISBT में भी ली चाय की चुस्कियां

कुछ दिन पूर्व रुद्रप्रयाग प्रवास के दौरान सीएम धामी सुबह सुबह बारिश में छाता लेकर एक पूरी ढाबे में चाय की चुस्कियां लेते नजर आए। उनके इस अंदाज की तारीफ करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए 2024 व 2027 के चुनाव में जुट जाने की सलाह दे डाली।

अपने-अपने ढंग से भाजपा सरकार का विरोध कर रहे कांग्रेस के नेताओं को हरीश रावत की यह “सीख” बुरी तरह कचोट गयी। हरिद्वार पँचायत चुनाव, अंकिता भंडारी व भर्ती घोटाले में प्रदेश सरकार पर बरस रही कांग्रेस की तमाम कोशिशों पर हरीश रावत की दो लाइन ने पानी फेर दिया।

हालांकि, पूर्व सीएम हरीश रावत के सुपुत्र आनन्द रावत ने सोशल मीडिया में अपने पिता जी के इस वक्तव्य को निरर्थक करार देते हुए एक नयी बहस को जन्म दे दिया। आनन्द रावत ने कहा कि बेहतर होता कि धामी की तारीफ करने के बजाय पलायन रोकने की दिशा में कुछ बात करते।

इस राजनीतिक बहसबाजी के बीच, पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र रावत को यह कहकर चौंका दिया कि आप भर्ती घोटाले में अगर एक्शन ले लेते तो आज धामी की धूम के बजाय रावतों की वाहवाही हो रही होती।

खैर, उत्तराखंड में जारी राजनीतिक कलहबाजी व काशीपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस की गोली से ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी की मौत के ठीक अगले दिन सीएम धामी अचानक ISBT पहुंचे। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद यात्रियों से बात भी की और उनके साथ चाय भी पी..रुद्रप्रयाग के ढाबे की चाय ने तो पिता- पुत्र (हरदा-आनन्द) समेत कांग्रेस में झगड़ा करवा दिया। अब देखना यह है कि देहरादून आईएसबीटी की मशीन की चाय कांग्रेस में कितना उबाल लाती है...

दून ISBT में बुजुर्ग महिला यात्री के साथ चाय पी और लिया आशीर्वाद

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों, टिकट बुकिंग काउंटर, एवं कैंटीन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का निरीक्षण किया एवं यात्रियों से फीडबैक भी लिया।

आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि यदि स्वच्छता व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो संबंधित अधिकारियों एवं जो कंपनी इस व्यवस्था को देख रही है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आईएसबीटी पर शुद्ध पेयजल की पूरी व्यवस्था की जाय। शौचालयों में स्वच्छता एवं पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही आईएसबीटी का दुबारा निरीक्षण किया जाएगा। यदि तब तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं पाई गई तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने टिकट बुकिंग काउंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि आईएसबीटी से विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों के रवाना होने से पहले अनाउंसमेंट की समुचित व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही परिवहन विभाग की बैठक ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य में अन्य बस अड्डों का भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईएसबीटी के आस पास अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाय।

आईएसबीटी के आसपास सौंदर्यीकरण भी किया जाय। यह सुनिश्चित किया जाए की आईएसबीटी पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहें। त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों की आवजाही अधिक रहेगी, यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाय।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *