एक्शन- सीएम ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को किया सस्पेंड

सीएम धामी ने बुधवार की उमस भरी सुबह आरटीओ कार्यालय में मारा छापा। बाद में हुई बारिश से मौसम हुआ सुहावना

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। हर समय विवादों में रहा दून का आरटीओ कार्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। चम्पावत उपचुनाव व चारधाम यात्रा की चटख खबरों के बीच बुधवार की सुबह एक एक्शन से भरपूर खबर भी सामने आई। दून के आरटीओ निलंबित।

इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार की सुबह राजपुर रोड स्थित आर टी ओ कार्यालय पर अचानक छापा मारा। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया कि आर टी ओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आर टी ओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे ।


कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नही है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। यह आरटीओ कार्यालय लम्बे समय से दलालों की सैरगाह बना हुआ है। कई बार शासन से जुड़े अधिकारियों ने पहले भी एक्शन लिए हैं लेकिन दशा व दिशा लगातार बिगड़ी ही रही।

दून कर आकाश में छायी बदली, मौसम हुआ सुहावना

चम्पावत उपचुनाव व चारधाम यात्रा को लेकर विपक्ष के तीर झेल रहे सीएम धामी का गुरुवार की उमस भरी दून की सुबह मारे इस एक्शन से कई अधिकारी पसीने से तर बतर हो गए। हालांकि, छापे के बाद दून में कड़क के साथ बौछारें पड़ी और सुहावने मौसम में जनता ने राहत की सांस ली।

Pls clik

बिग ब्रेकिंग- बेसिक शिक्षा में बम्पर प्रमोशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *