खुशखबरी- आयुष विभाग के 26 आयुर्वेदिक चिकित्सकों का प्रमोशन

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। आयुष विभाग में 26 आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों को प्रमोशन के तोहफा मिला है।


अपर सचिव राजेंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश में पदोन्नत चिकित्साधिकारियों को दो वर्ष अथवा सेवानिवृत्ति जो भी पहले हो, विहित परिवीक्षा में रखा जा जाएगा।विभागीय चयन संस्तुतियों के आधार पर पदोन्नति अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी/वरिष्ठ चिकित्साधिकारी/चिकित्साधीक्षक वेतनमान रुपये 67700-208700 लेवल-11 में की गई है।

Aayurvedic promotion


आयुवेर्दिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संध के अध्यक्ष केएस नपल्चयाल, संयोजक डीडी बंधानी और महामंत्री डा. हरदेव सिंह रावत ने शासन का आभार जताया।
महासचिव डा. रावत ने बताया कि डीपीसी के दूसरे दिन प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी और आज ही दो डाक्टर, आनंद स्वरुप उपाध्याय और डा. नवानी ने सुबह ज्वाइन किया और दोपहर में सेवानिवृत्त हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *