देहरादून। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने बताया कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दो जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की बड़ी सौग़ात दी है। सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया। उधर, रेल मंत्री गोयल ने 24 दिसंबर को सांसद अनिल बलूनी को भेजे पत्र में नयी ट्रेन चलाये जाने के फैसले के बारे में बताया।

कोटद्वार -दिल्ली व टनकपुर – दिल्ली के बीच चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस। रेल मंत्रालय ने स्वीकृति। उत्तराखंडवसियों को बधाई। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि 17 नवंबर को उन्होंने रेल मंत्री से इस बाबत विचार किया था।


