जांच टीम को नहीं मिले नकल अथवा पेपर लीक होने के पुख्ता प्रमाण
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। जुलाई में स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की एलटी सहित आठ अन्य भर्ती परीक्षाओं की भी जांच बैठा दी गई थी। ये परीक्षाएं भी लखनऊ की उसी कंपनी आरएसएस टेक्नेसाॅल्यूशन ने कराई थी, जिसने स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा कराई थी। इनमें एलटी, व्यैक्तिक सहायक, कनिष्ठ सहायक व पुलिस रैंकर्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था। जबकि, वाहन चालक अनुदेशक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार, मत्स्य निरीक्षक का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया था।
इन आठ भर्ती परीक्षाओं में भी गड़बड़ी की आशंका होने पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एसएस रावत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी ने कुछ दिन पहले रिपोर्ट आयोग को सौंप दी थी। जांच टीम को इन परीक्षाओं में नकल अथवा पेपर लीक होने के पुख्ता प्रमाण नहीं मिले।
दो दिन पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बैठक में जांच रिपोर्ट पर चर्चा के बाद इनमें से एलटी भर्ती परीक्षा पर निर्णय ले लिया गया है।
एलटी, जिसका परिणाम घोषित होने के बाद पूर्व में 590 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया गया है। शेष अभ्यर्थियों के विषयवार अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया आयोग 9 जनवरी से शुरू की जाएगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245