UKSSSC की एलटी भर्ती परीक्षा पर आ गया फैसला

जांच टीम को नहीं मिले नकल अथवा पेपर लीक होने के पुख्ता प्रमाण

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। जुलाई में स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की एलटी सहित आठ अन्य भर्ती परीक्षाओं की भी जांच बैठा दी गई थी। ये परीक्षाएं भी लखनऊ की उसी कंपनी आरएसएस टेक्नेसाॅल्यूशन ने कराई थी, जिसने स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा कराई थी। इनमें एलटी, व्यैक्तिक सहायक, कनिष्ठ सहायक व पुलिस रैंकर्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था। जबकि, वाहन चालक अनुदेशक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार, मत्स्य निरीक्षक का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया था।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बैठक आयोग की 08 भर्तियों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। उपरोक्त बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में अवगत कराना है कि सहायक अध्यापक (एल०टी० ) पद कोड 481 जिसका परिणाम घोषित होने के उपरान्त पूर्व में 590 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया गया। शेष अभ्यर्थियों के विषयवार अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया आयोग द्वारा दिनांक 09 जनवरी, 2023 से दिवसवार प्रारंभ की जायेगी अभिलेख सत्यापन के पश्चात् संस्तुति सम्बंधित नियोक्ता विभाग को प्रेषित की जायेगी अभिलेख सत्यापन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी आयोग की वैबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।
यह भी सूचित करना है कि दिनांक 30 दिसम्बर 2022 को मध्याहन 12.00 बजे से 12.30 बजे तक आयोग द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की जायेगी।

इन आठ भर्ती परीक्षाओं में भी गड़बड़ी की आशंका होने पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एसएस रावत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी ने कुछ दिन पहले रिपोर्ट आयोग को सौंप दी थी। जांच टीम को इन परीक्षाओं में नकल अथवा पेपर लीक होने के पुख्ता प्रमाण नहीं मिले।
दो दिन पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बैठक में जांच रिपोर्ट पर चर्चा के बाद इनमें से एलटी भर्ती परीक्षा पर निर्णय ले लिया गया है।


एलटी, जिसका परिणाम घोषित होने के बाद पूर्व में 590 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया गया है। शेष अभ्यर्थियों के विषयवार अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया आयोग 9 जनवरी से शुरू की जाएगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *