अविकल उत्त्तराखण्ड
नैनीताल।“घर की पहचान बेटी के नाम ” । सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत नैनीताल शहर में 27 फरवरी को इस अभिनव अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके तहत नैनीताल के हर घर के बाहर नेम प्लेट घर की बेटी के नाम की लगेगी ।मुख्यमंत्री जी इस का शुभारम्भ करेंगे। उत्त्तराखण्ड में पर्यटन नैनीताल देश की पहली ऐसी सिटी कहलाएगी जहां घर के बाहर बेटी की नेमप्लेट लगेगी। पूरे शहर के घरों में लगेगी बेटी के नाम की प्लेट।
भाजपा विधायक संजीव आर्य ने इस मुहिम के लिए नैनीताल ज़िला प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ एवं मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान के संकल्प के साथ समस्त नैनीतालवासी इस मुहिम का हिस्सा बने।
दो साल पहले हरियाणा में प्रत्येक ब्लॉक के एक गांव में तीसरी बेटी के जन्म पर घर के बाहर नेमप्लेट लगाने की मुहिम शुरू हुई थी। 19 फरवरी को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस मुहिम को नैनीताल से शुरू करने का फैसला किया था। डीएम धीराज गर्ब्याल अभियान की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है।
बेटी के नाम की लगेगी नेमप्लेट,plss clik
नैनीताल के हर घर में बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगेगी,हरियाणा में चल रहा यह अभियान
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245