पढ़ें, तो तत्काल बॉबी पंवार की गिरफ्तारी संभव नहीं
केदारनाथ उपचुनाव के गर्मी के बीच बॉबी-मीनाक्षी विवाद नये मोड़ पर
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सोमवार को करेंगे प्रेस वार्ता,टिकी नजरें
नौ नवंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करने वाले प्रदर्शन में हुई तोड़फोड़ और धक्का-मुक्की
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर सचिवालय कूच करने वाले बेरोजगारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नौ नवंबर को बेरोजगारों को हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया था। युवा प्रदर्शनकारियों की पुलिस बल के साथ जमकर जोर आजमाइश हुई थी।
उधर, आईएएस व ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से विवाद के बाद बॉबी पंवार 11 नवंबर को दून में प्रेस वार्ता करेंगे। बीते 7 नवंबर को दोनों के बीच अनिल यादव के सेवा विस्तार को लेकर झड़प हुई थी।
इधर, एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि डालनवाला कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह के द्वारा केस दर्ज किया गया है। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के उपाध्यक्ष राम कंडवाल कर रहे थे।
मुकदमे में राम कंडवाल, बॉबी पंवार (टिहरी सीट के सांसद प्रत्याशी), अखिल तोमर, पीयूष जोशी, विशाल चौहान, सुरेश सिंह, नितिन, भूपेन्द्र कोरंगा, जयपाल चौहान, और विनोद चौहान समेत 25 नामजद और 50-60 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए अज्ञात आरोपियों की पहचान कर रही है।
नौ नवंबर को बेरोजगारों का प्रदर्शन गांधी पार्क से शुरू होकर हाथीबड़कला में स्थित बैरियर तक गया, जहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बात नहीं मानी और बैरियर पर चढ़ गए।
पथराव में सरकारी वाहन को नुकसान हुआ। पुलिस कर्मचारियों से भी धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसमें बुजुर्ग, स्कूली बच्चे और एम्बुलेंस भी फंसी रही।
इस घटना के बाद, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने, पुलिस कर्मचारियों से धक्का मुक्की करने, सरकारी काम में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, और आम जनता को प्रभावित करने की धाराएं जोड़ी गई हैं।
…तो फिलहाल बॉबी की नहीं हो पाएगी गिरफ्तारी
बीते सात नवंबर को आईएएस मीनाक्षी से उनके कक्ष में लफड़े के बाद बॉबी पंवार व अन्य पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारों का कहना है कि अधिकतम तीन या सात साल की सजा से जुड़ी आपराधिक धाराओं में ही गिरफ्तारी का प्रावधान है। बॉबी पंवार व अन्य पर दर्ज बीएनएस (भारतीय दंड संहिता) की धाराओं में तत्काल गिरफ्तारी सम्भव नहीं है।
लगाई गई आपराधिक धाराओं के तहत फिलवक्त पुलिस बॉबी पंवार व अन्य को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाएगी। अगर बॉबी पँवार जांच में सहयोग नहीं करेंगे तो फिर कानून के तहत पुलिस कोई ठोस कदम उठाएगी, इसमें गिरफ्तारी भी सम्भव है।
हालांकि,केदारनाथ उपचुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए भाजपा कोई बड़ा जोखिम लेने के मूड में नहीं है। पूर्व में सीएम धामी के चम्पावत उपचुनाव के दौरान भी बॉबी को गिरफ्तार करने पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। नतीजतन, पुलिस-प्रशासन ने बॉबी को तत्काल चम्पावत की सीमा से बाहर छोड़ कर बड़े झंझट से छुटकारा पाया।
इधर, नौ नवंबर के प्रदर्शन के बाद बॉबी पंवार पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बावजूद इसके बॉबी सोमवार को प्रेस वार्ता में कोई नया खुलासा करने जा रहे हैं।
इस बीच,पूर्व आईएएस एस एस पांगती ने भी नौकरशाही व बॉबी पंवार के झगड़े पर बेबाक टिप्पणी कर हलचल मचा दी है।
इन बेरोजगारों पर दर्ज हुआ मुकदमा
बेरोजगार संगठन द्वारा किये गये उक्त कृत्य में सम्मिलित अभियुक्त गण 1- श्री राम कंडवाल पुत्र श्री जनार्दन प्रसाद निवासी वार्ड न0-17 मानपुर कोटद्वार पौड़ी गढवाल उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड बेरोजगार संगठन, 2- बॉबी पंवार पुत्र खजान सिंह निवासी-ग्राम दलरोटा लाखामंडल थाना चकराता देहरादून, 3- अखिल तोमर पुत्र श्री टीकम सिंह निवासी कोठा तरली चकराता देहरादून, 4- पीयूष जोशी पुत्र किशन दत्त जोशी निवासी रामा भवन भवाली थाना भवाली, नैनीताल, 5- विशाल चौहान पुत्र पूर्ण सिंह निवासी- कोटाशी लामू थाना चकराता देहरादून, 6- सुरेश सिंह पुत्र स्व0 मकान सिंह निवासी- ग्राम डोब थाना हिंडोला खाल टि0ग0, 7- नितिन दत्त पुत्र स्व0 सुरेशानन्द निवासी- किंकरेट थाना मसूरी, देहरादून, 8- भूपेन्द्र कोरंगा निवासी- ग्राम लिथि कपकोट, बागेश्वर, 9- जयपाल चौहान पुत्र धर्म सिंह निवासी- लत्यूर पो0 बिरनाड त्यूणी, देहरादून, 10- विनोद चौहान पुत्र स्व0 श्री बीर सिंह निवासी- दलरौथा लाखामंडल चकरौता देहरादून, 11- मोहित पुत्र राजपाल निवासी माणक पुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार, 12- नीरज तिवारी पुत्र मथुरा दत्त तिवारी निवासी गवीनगर लोहाघाट चम्पावत, 13- कुसुम लता बौड़ाई, 14- सचिन पुरोहित, 15- संजय सिंह, 16- अरविन्द पंवार, 17- दिव्य चौहान, 18- डिम्पल नेगी, 19- विरेन्द्र चिरवान, 20-रेनू, 21- प्रियांशी, 22- बिट्टू वर्मा, 23- पूनम कैन्तुरा, 24-अभिषेक सिंह, 25- दीपक, पता अज्ञात व 50-60 अज्ञात महिला व पुरुष के विरुद्ध थाना डालनवाला पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2),190,126,121,132 एवं उत्तराखण्ड लोक सम्पति निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बॉबी -मीनाक्षी विवाद पर इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
थाना कोतवाली नगर में – मुकदमां अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Pls clik
बेरोजगारों ने सीएम आवास कूच किया नोक झोंक, धक्का मुक्की, गिरफ्तारी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245