देखें आदेश, गड़बड़ी की जांच भी होगी
यह भी पढ़ें, जिला पंचायत सफाई घोटाला
भावना रावत को मिला अतिरिक्त दायित्व, शिकायतों पर होगी जांच
अविक्ल उत्तराखण्ड
देहरादून। जिला पंचायत पौड़ी गढ़वाल के अपर मुख्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार को गंभीर शिकायतों, पत्रों का समय पर निस्तारण न करने तथा बिना अनुमति कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक निदेशालय पंचायतीराज, देहरादून में सम्बद्ध किया गया है। सम्बद्धता अवधि में उनका वेतन पूर्व की भांति जिला पंचायत पौड़ी गढ़वाल से ही आहरित किया जाएगा।
यह आदेश सोमवार को पंचायती राज निदेशक निधि यादव की ओर से जारी किया गया।
इस बीच, जिला पंचायत पौड़ी की कार्याधिकारी भावना रावत को अग्रिम आदेशों तक अपने पद के साथ-साथ अपर मुख्य अधिकारी के कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अतिरिक्त दायित्व के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता देय नहीं होगा।
डॉ. सुनील कुमार के विरुद्ध प्राप्त शिकायत पत्रों पर जांच संबंधी निर्णय पृथक रूप से लिया जाएगा। गौरतलब है कि जुलाई के पहले सप्ताह में पौड़ी जिला पंचायत के 75 लाख के सफाई घोटाले में उपनल कर्मी समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। लेकिन अपर मुख्य अधिकारी सुनील कुमार तक आंच नहीं पहुंची थी।

2-श्रीमती भावना रावत, कार्याधिकारी, जिला पंचायत पौड़ी द्वारा अग्रेत्तर आदेशों तक अपने पद के साथ-साथ अपर मुख्य अधिकारी के पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वह्न भी किया जायेगा, जिस हेतु उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन भत्ते देय नहीं होंगे। 3-डॉ० सुनील कुमार के विरूद्ध प्राप्त शिकायती पत्रों पर जांच के सम्बन्ध में पृथक से निर्णय लिया जायेगा।
(निधि यादव) निदेशक
Pls clik-पौड़ी पंचायत में घोटाला
पौड़ी जिला पंचायत में 75 लाख का सफाई घोटाला

