बेरोजगार संघ के पेपर सील टूटने के आरोप को लोक सेवा आयोग के सचिव ने भ्रामक व तथ्यों से परे बताया
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार/देहरादून। पेपर सील टूटने के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। सोमवार को इस मुद्दे पर काफी गहमागहमी देखने को मिली।
लोक सेवा आयोग के सचिव ने बेरोजगार संघ के पेपर सील तोड़ने के आरोप को बेबुनियाद करार दिया। सोमवार को बेरोजगार संघ ने IELTS exam की गड़बड़ी के साक्ष्य प्रस्तुत किए थे। बेरोजगार संघ ने कहा कि एक ऐसा गिरोह जो ट्रांसपोर्ट के दौरान दुर्घटनाओं को अंजाम देकर परीक्षाओं में धांधली करवाते हैं। संघ ने पेपर ले जा रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो भी जारी किया। इसके बाद लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी बयान में भ्रामक व तथ्यों से परे बताया।
लोक सेवा आयोग के सचिव का बयान
आज दिनांक 20 मार्च, 2023 को सोशल मीडिया में IELTS की परीक्षा के उपरान्त जो उत्तर-पुस्तिकाओं के रास्ते में छेड़छाड़ किए जाने का जिक्र किया गया है तथा उसे लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं यथा राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022, कनिष्ठ सहायक परीक्षा- 2022 तथा सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2021 के पेपरलीक से जोडने का प्रयास किया गया है, वह निश्चित रूप से भ्रामक तथा तथ्य से परे है।
एतद्द्वारा स्पष्ट किया जाता है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा जो भी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, उसमें गोपनीयता, पारदर्शिता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु संबंधित मुद्रक द्वारा जिस वाहन से गोपनीय सामग्री आयोग को प्रेषित की जाती है, वह वाहन सीलबंद होता है। उक्त सीलबंद वाहन को आयोग के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में पूरी वीडियोग्राफी के साथ खोला जाता है। तत्पश्चात् उक्त वाहन में रखे हुए सीलबंद गोपनीय डिब्बों को संबंधित जनपदों में सुरक्षा के साथ कोषागारों के डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाता है। नोडल अधिकारियों / प्रशासनिक अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया जाता है। परीक्षा के दिन सीलबंद डिब्बों को संबंधित जनपदों के कोषागार के “डबल लॉक से निकालकर समय से परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा उत्तरदायी अधिकारियों को प्राप्त कराया जाता है, जिसे संबंधित परीक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्य, केन्द्रपर्यवेक्षक, कक्ष निरीक्षक एवं आयोग प्रतिनिधि की उपस्थिति में नियत समय पर उक्त गोपनीय सीलबंद डिब्बों वीडियोग्राफी के साथ प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर खोला जाता है। ऐसी स्थिति में प्रश्नपत्र लीक होने या उसकी गोपनीयता भंग होने का कोई प्रश्न नहीं उठता है।
अतः प्रश्नपत्रों की गोपनीयता के संबंध में आज दिनांक 20 मार्च, 2023 को सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना तथ्यहीन, भ्रामक तथा निराधार है।
दिo: 20 मार्च, 2023, (जी०एस० रावत) सचिव ।
बेरोजगार संघ की प्रेस वार्ता
गौरतलब है कि सोमवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर 25 फरवरी 2023 को हुए IELTS exam की गड़बड़ी के साक्ष्य प्रस्तुत किए। पेपर ले जा रहे वाहन चालक के माध्यम से बताया कि मुजफ्फरनगर के रास्ते में दुर्घटना कर पेपर की सील तोड़ी गयी।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में हुई पटवारी परीक्षा और कनिष्ठ सहायक परीक्षा के पेपर सील टूटने वाले प्रकरण में प्रशासन का जो बेतुका बयान ( सड़कें खराब होने से पेपर की सील टूटी है ) सामने आया वह इन साक्ष्यों के माध्यम से उस बयान का खंडन हुआ है और यह साबित हो गया है कि एक ऐसा गिरोह जो ट्रांसपोर्ट के दौरान ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर परीक्षाओं में धांधली करवाते हैं। इस गिरोह ने दुर्घटना करवाने के बाद पेपर की सील तोड़ी। यह कार्य करने के लिए लाखों रुपए भी दिए गए।
बेरोजगार संघ का कहना है कि पटवारी परीक्षा, कनिष्ठ सहायक परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं में जो पेपर में सील के प्रकरण सामने आए हैं वो गम्भीर प्रतीत होते हैं।
इस संबंध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ की टीम ने जिलाधिकारी महोदय देहरादून को और जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार, विदेश मंत्रालय भारत सरकार, राज्यपाल महोदय उत्तरप्रदेश, राज्यपाल महोदय उत्तराखंड, मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड, मुख्यमंत्री महोदय उत्तरप्रदेश सरकार, पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया गया। मामले की पूरी जानकारी ज्ञापन में उल्लिखित है।
इस दौरान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, उपाध्यक्ष राम कंडवाल, जितेन्द्र ध्यानी, नितिन दत्त, हरिओम भट्ट, मोहन कैंतुरा, कुलदीप डिंगा ( कंटेनर मालिक ), सुशील कैंतुरा, रमेश चौहान, संदीप चौहान, विशाल चौहान, सचिन खन्ना आदि लोग मौजूद थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245