और अब भाजपा विधायक मुन्ना भड़के अवैध खनन पर

देखें वीडियो, मुन्ना चौहान ने अवैध खनन की ट्राली पकड़ लगाई लताड़

भाजपा विधायक का रौद्र रूप देख चौकी प्रभारी समेत तीन लाइन हाजिर

अविकल थपलियाल

देहरादून। कुछ दिन पहले पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में अवैध खनन का मुद्दा उठा हंगामा बरपा दिया था।
त्रिवेंद्र के संसद में दिए गए बयान के बाद भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार में हलचल मच गई थी।

प्रदेश सरकार के खनन विभाग से जुड़े अधिकारी ने पूर्व सीएम के अवैध खनन के विरोध में वीडियो बयान जारी कर मामले को और भी उलझा दिया था।

देखें वीडियो

https://youtu.be/VAFRlPUfDpo?si=1FI3RrxbGxPhGf2I

प्रतिक्रियास्वरूप सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाम न लेते हुए ‘जवाब’ भी दे दिया था।

बहरहाल, इस मामले के बाद रविवार को भाजपा के तेज तर्रार विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने दून से सटे विकासनगर इलाके में अवैध खनन की ट्राली को मौके पर ही पकड़ हंगामा मचा दिया।

और सिस्टम को खुलेआम हड़का लिया। मुन्ना सिंह चौहान ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन चीता पुलिस आधे घण्टे तक सामने नहीं आयी।
कोतवाल का सरकारी फोन किसी अन्य के हाथ में होने पर भाजपा विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
भाजपा विधायक ने मौके पर आए पुलिस कर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। यह सनसजीखेज वीडियो वायरल होते ही सत्ता के गलियारे में हड़कंप मच गया।

देखें वीडियो

https://youtu.be/OUSo2sVE6gc?si=hK4vyLgiIb541wOI

भाजपा विधायक के कहने के बावजूद पुलिस नहीं आयी तो उन्होंने साफ कह दिया कि इतने देर में तो विकासनगर से पैदल ही पहुंच जाते।

बहरहाल, खुलेआम अवैध खनन को लेकर भाजपा विधायक चौहान ने पुलिस महकमे से लेकर खनन माफिया को भी कड़ी चेतावनी दे डाली।

नदी किनारे अवैध खनन ट्रैक्टर के पास खड़े भाजपा विधायक चौहान के रौद्र रूप के बाद उठे तूफान को देखते हुए पुलिस महकमे में हलचल हुई।

और फिर देर शाम चौकी प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। जारी प्रेस नोट में कहा गया कि रविवार,27 अप्रैल को विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत चौकी बाजार क्षेत्र में नदी में अवैध खनन की सूचना मिलने के उपरांत भी समय से मौके पर न पहुंचते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक वैभव गुप्ता, चौकी प्रभारी बाजार, चीता में नियुक्त हेड कांस्टेबल मनोज तथा कांस्टेबल नवबहार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।

भाजपा विधायक के नदी में जाकर स्वंय खनन की अवैध ट्राली को पकड़ने और फिर नदारद पुलिस कर्मियों के बुलाने पर देर से आने पर मचे बवाल के बाद अवैध खनन की कहानी ने कई राज खोल दिये…सांसद त्रिवेंद्र के बयान के ठीक एक महीने बाद भाजपा के वरिष्ठ व अनुभवी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सार्वजनिक तौर पर बेबाकी से सिस्टम को कठघरे में खड़ा कर कई सवाल खड़े कर दिए।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare