अंकिता मर्डर केस- शासन ने अब अवनीश नेगी को सरकारी वकील नियुक्त किया,देखें आदेश

अंकिता के माता-पिता ने अवनीश नेगी को सरकारी वकील नियुक्त करने की मांग की थी

अंकिता हत्याकांड के कई पहलु अभी भी नहीं सुलझे .कथित वीआईपी की पहचान बना मुख्य चुनौती. अभियुक्तों का नार्को टेस्ट भी कोर्ट के दांव पेंच में उलझा

कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड को लेकर पुलिस जांच पर उठाए सवाल

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। अब अंकिता भंडारी हत्याकांड की कोर्ट में पैरवी सरकारी वकील अवनीश नेगी करेंगे। अपर सचिव सुधीर कुमार सिंह की ओर से 20 जुलाई को इस बाबत आदेश किये गए।

गौरतलब है कि अंकिता के परिजनों ने अभियुक्तों से मिलने का आरोप लगाते हुए सरकारी वकील जितेंद्र रावत को हटाने की मांग की थी। और इस बाबत डीएम आशीष चौहान को पत्र लिखा था।

शासन की ओर से पूर्व शासकीय जिला अधिवक्ता अवनीश नेगी को भेजे पत्र में कहा गया है कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व पट्टी- उदयपुर तल्ला-2 यमकेश्वर में पंजीकृत मु0अ0सं01/2022. राज्य बनाम पुलकित आर्य एवं अन्य में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से पैरवी करने का कष्ट करें।

अब अभियुक्तों के नार्को टेस्ट व वीआईपी की पहचान का मामला भी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अंकिता और उसके मित्र पुष्प ने भी किसी वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने का दबाव बनाया था। अंकिता के मना करना ही उसकी मौत की मुख्य वजह बन गया।

सेवा में,

श्री अवनीश नेगी. (अधिवक्ता), पूर्व जिला शासकीयअधिवक्ता (क्रिमिनल). पौडी-गढ़वाल।

न्याय अनुभाग-3

देहरादून: दिनांक २० जुलाई, 2023 विषय- जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व पट्टी- उदयपुर तल्ला-2 यमकेश्वर में पंजीकृत मु0अ0सं01/2022. राज्य बनाम पुलकित आर्य एवं अन्य में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से प्रभावी पैरवी किये जाने के सम्बन्ध में ।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व पट्टी- उदयपुर तल्ला-2 यमकेश्वर में पंजीकृत मु0अ0सं01/2022. राज्य बनाम पुलकित आर्य एवं अन्य में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से पैरवी करने का कष्ट करें।

2- उक्त वादों की पैरवी में होने वाले फीस का भुगतान आपको उत्तराखण्ड राज्य के गृह विभाग द्वारा आपके तथा गृह विभाग के मध्य होने वाले अनुबन्ध में निर्धारित दरों के अनुसार किया जायेगा।

भवदीय,

26010712023

(सुधीर कुमार सिंह) अपर सचिव ।


गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड में सरकार की ओर से जितेंद्र रावत को सरकारी वकील नियुक्त किया गया था, लेकिन अंकिता के परिजनों ने सरकारी वकील पर आरोप लगाया था कि वह अदालत में मामले की कमजोर पैरवी कर रहे हैं।

इसके बाद 19 जुलाई 2022 को अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी निवासी ग्राम श्रीकोट, जिला पौड़ी गढ़वाल ने जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान को पत्र लिखकर इच्छा जताई कि वह इस मामले में अवनीश नेगी पूर्व डीजीसी क्रिमिनल को विशेष लोक अभियोजन नियुक्त करवाना चाहते हैं।
जिलाधिकारी ने इस पत्र को संस्तुति के साथ शासन में भेजा था और फिर अंकिता के पिता की इच्छा के अनुसार ही नेगी को सरकारी वकील नियुक्त किया गया। अब वही इस केस की पैरवी अदालत में कर रहे हैं।

बीते साल सितंबर में अंकिता हत्याकांड मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री धामी ने इस मुकदमे को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करवाया।

पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। सरकार की ओर से तत्काल एसआईटी गठित की गई।


गौरतलब है कि 19 साल की अंकिता लक्ष्मण झूला इलाक़े में वनंतारा रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट थीं। अंकिता को आखिरी बार पुलकित आर्य के साथ रिसॉर्ट में 18 सितंबर 2022 को देखा गया था, जबकि उनका शव छह दिन बाद 24 सितंबर को चिल्ला पावर हाउस के पास शक्ति नहर से पुलिस ने बरामद किया था।

इस दौरान मुख्य आरोपी पुलकित ने खुद को पाक-साफ दिखाने के लिए रेवेन्यू विभाग में अंकिता के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। अंकिता के परिवार वालों का आरोप था कि इस मामले में राजस्व पुलिस पहले हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और फिर बाद में 22 सितंबर को इस मामले को नियमित पुलिस के हवाले किया गया था। फिलहाल इस मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और केस कोर्ट में है। इस मर्डर केस में भाजपा नेता पुत्र पुलकित आर्य समेत तीन युवक पौड़ी जेल में बंद हैं।

इस बीच, कांग्रेस ने देहरादून से लेकर पर्वतीय इलाके में अंकिता भंडारी मर्डर केस की सीबीआई जांच व वीआईपी की।पहचान के लिए नये सिरे से आंदोलन खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेता मनीष खण्डूड़ी पौड़ी जिले के कई इलाकों में इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *