प्रदेश पदाधिकारी कारी व जिला प्रभारी को बैठक में दिए अहम निर्देश
तीनों चुनाव प्रभारी जोशी, लाकेट चटर्जी व आर पी सिंह ने शहीद स्मारक व बाबा अंबेडकर को किया नमन
मिथक तोड़कर प्रदेश में पुनः भाजपा की बनेगी सरकार: प्रह्लाद जोशी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। भाजपा ने उत्त्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति को एक कदम और आगे बढ़ाया। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त तीनों प्रदेश चुनाव प्रभारियों ने गुरुवार को उत्त्तराखण्ड में दस्तक दे पार्टी की चुनावी तैयारियों का फीडबैक लिया। केंद्रीय खान व कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, चुनाव सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह व चुनाव सह प्रभारी सांसद लॉकेट चटर्जी ने भव्य स्वागत के बाद प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक ली।
प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने
कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर प्रदेश में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस के मिथक को तोड़ते हुए प्रदेश में पुनः भाजपा की भारी बहुमत की सरकार बनेगी।
प्रह्लाद जोशी जी ने कहा कि प्रदेश की साढ़े चार साल की सरकार ने बेहद ईमानदारी से जनहित के कार्य किये है और उस पर इस दौरान कोई भी आरोप नही लगा है जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों में घोटालो की एक श्रृंखला सी बन गयी थी।
चुनाव प्रभारी जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य जन संघर्ष और बलिदान से बना है और शहीदों की शहादत का सम्मान व राज्य गठन के औचित्य को भाजपा सार्थक करेगी।
चुनाव प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने सभी जिला प्रभारियों को अपने जिले के मंडलो, शक्तिकेन्द्रों और बूथों में निरंतर प्रवास करने तथा कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद रखकर केंद्र व प्रदेश सरकार के जनहितकारी कार्यो को जनता के बीच मे ले जाने के निर्देश दिए।
प्रदेश चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संवाद रखने पर जोर दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री राज्य सभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, कुलदीप कुमार, राजेन्द्र भंडारी, सुरेश भट्ट सहित समस्त प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व
जिला प्रभारी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व, देहरादून आगमन पर उत्तराखंड भाजपा के नवनियुक्त चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, सह प्रभारी श्रीमती लोकेट चटर्जी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने शहीद स्मारक व घंटाघर स्थित बाबा भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
Pls clik-चारधाम यात्रा जल्द होगी शुरू
अब शुरू होगी चारधाम यात्रा, हाईकोर्ट ने यात्रा पर लगी रोक को हटाया
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245