डी०के० यादव, मुख्य अभियन्ता, लो०नि०वि०, हल्द्वानी बने जांच अधिकारी
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। हाल ही में देहरादून-थानो मार्ग पर 9 करोड़ की लागत से बने भोपालपनी पुल के क्षतिग्रस्त होने पर जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता व मनोज कुमार राठौर, सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, रूड़की. मुख्यालय देहरादून को वर्तमान कार्यभार से अवमुक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, देहरादून में सम्बद्ध कर दिया।
डी०के० यादव, मुख्य अभियन्ता, लो०नि०वि०, हल्द्वानी को जांच अधिकारी नामित किया गया। यह आदेश शनिवार को अपर सचिव विनीत कुमार की ओर से जारी किए गए।
तत्काल प्रभाव से श्री मनोज कुमार राठौर, सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, रूड़की. मुख्यालय देहरादून को वर्तमान कार्यभार से अवमुक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक प्रमुख अभियन्ता एवं विभगाध्यक्ष कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, देहरादून में सम्बद्ध किया जाता है। 2- श्री मनोज कुमार राठौर को निर्देशित किया जाता है कि प्रमुख अभियन्ता कार्यालय में तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें। (विनीत कुमार) अपर सचिवतत्काल प्रभाव से श्री जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, रूड़की. मुख्यालय देहरादून को वर्तमान कार्यभार से अवमुक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक प्रमुख अभियन्ता एवं विभगाध्यक्ष कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, देहरादून में सम्बद्ध किया जाता है। 2- श्री जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी को निर्देशित किया जाता है कि प्रमुख अभियन्ता कार्यालय में तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।जनपद देहरादून के अन्तर्गत जौलीग्रान्ट – थानो-रायपुर मार्ग के किमी0 14 में 75 मी0 स्पान सेतु के थानो साईड के क्षतिग्रस्त पहुंच मार्ग की डाउनस्ट्रीम की रिटेनिंग वॉल दिनांक 22.12.2022 के प्रातःकाल में गिर गयी। सेतु के एप्रोच मार्ग के धारक दीवार (Retaining wall) गिरने के कारणों, तकनीकी त्रुटियों, अनुरक्षण / निरीक्षण विषयक कमियों आदि की जांच किये जाने हेतु श्री डी०के० यादव, मुख्य अभियन्ता, लो०नि०वि०, हल्द्वानी को जांच अधिकारी नामित किया जाता है। श्री डी०के० यादव को निर्देशित किया जाता है कि प्रश्नगत विषय की तथ्यात्मक जांच एक पक्ष के भीतर पूर्ण करते हुये जांच आख्या शासन को प्रस्तुत की जायेगी