दून में भाजपा के सौरभ थपलियाल का मुकाबला कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल से
कोटद्वार में कांग्रेस ने रंजना रावत पर जताया भरोसा
चर्चाओं में रहे गामा को रिपीट करने से भाजपा ने किया परहेज,ध्यानी ने नामांकन कर हलचल बढ़ाई
देखें सूची, भाजपा ने हल्द्वानी नगर निगम सीट पर गजराज को उतारा
अविकल थपलियाल
देहरादून। दून नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी पद पर कांग्रेस व भाजपा ने छात्र नेताओं पर दांव खेला। कांग्रेस ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल व भाजपा ने डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ थपलियाल को टिकट दिया।
उधर, कांग्रेस ने कोटद्वार से रंजना रावत को टिकट दे भाजपा शिविर में हलचल मचा दी। रंजना रावत लंबे समय से सक्रिय नजर आ रही थी। रंजना के मैदान में आने से भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई ज रही है।
गौरतलब है कि भाजपा ने निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा को दूसरी बार मौका नहीं दिया। गामा अपने कार्यकाल के दौरान कुछ मसलों को लेकर विवादों में घिर गए थे।
तमाम पहलुओं पर गौर फरमाने के बाद भाजपा ने सौरभ थपलियाल पर दांव खेला। इस फैसले के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल व सौरभ के बीच होने वाली चुनावी टक्कर काफी दिलचस्प मानी जा रही है।
भाजपा ने ऋषिकेश, रुड़की, हल्द्वानी व काशीपुर नगर निगम के प्रत्याशी भी घोषित किये। हल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट को टिकट दिया।
सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। सभी प्रत्याशी कल ही नामांकन करेंगे।
दूसरी ओर, दून नगर निगम के दावेदार प्रकाश सुमन ध्यानी ने रविवार को नामांकन कर हलचल मचा दी थी। अब उन्हें सोमवार को नामांकन वापस लेना पड़ सकता है।
Pls clik-निकाय चुनाव
पूर्व विधायक शैलेन्द्र भाजपा के टिकट पर कोटद्वार मेयर का चुनाव लड़ेंगे
लंढौरा सीट पर सहयोगी दल को समर्थन करेगी भाजपा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245