बीजेपी प्रभारी दुष्यंत ने हाईकोर्ट व थाने का दरवाजा खटखटाया

दून में सुरेश-उर्मिला-कांग्रेस व अन्य पर मुकदमा दर्ज 

अंकिता भंडारी हत्याकांड में बदनाम करने व फंसाने का आरोप

अविक्ल उत्तराखंड

देहरादून/नई दिल्ली। अंकिता मर्डर केस की सीबीआई जांच को लेकर प्रदेश व दिल्ली में जारी आंदोलन की लपटों से बचने के बजाय भाजपा ने आग में कूदते हुए दो दो हाथ करने का फैसला कर लिया।
चार जनवरी से कांग्रेस का पुतला जलाने के बाद भाजपा ने 5 जनवरी को नाटकीय करवट ली।
सुरेश राठौर और उर्मिला की वॉयरल ऑडियो क्लिप में ‘वीआईपी’ करार दिए गए दुष्यंत गौतम ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के साथ दून के डालनवाला थाने में आधा दर्जन विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया।

पूर्व में दुष्यंत गौतम मीडिया मंचों को नोटिस जारी कर चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने खुद को बदनाम करने और सुनियोजित साजिश के तहत झूठे ऑडियो-वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए डालनवाला कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
शिकायत में उन्होंने हरिद्वार के पूर्व विधायक सुरेश राठौर, अभिनेत्री उर्मिला सनावर (उर्मिला सुरेश राठौर), कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल सहित कई अज्ञात लोगों के नाम शामिल किए हैं। विभिन्न धाराओं में 5 जनवरी को मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
दुष्यंत कुमार गौतम ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे ऑडियो-वीडियो पूरी तरह मनगढ़ंत और भ्रामक हैं, जिनका उद्देश्य उन्हें, भारतीय जनता पार्टी और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बदनाम करना है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले में उन्हें झूठा फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिससे न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचे, बल्कि प्रदेश में शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो। प्रदेश प्रभारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि यह सब एक सोची-समझी आपराधिक साजिश के तहत किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शामिल हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि इस तरह के ऑडियो-वीडियो से उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भी अशांति, उपद्रव और दंगे भड़काने का प्रयास किया जा सकता है।

– डालनवाला कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर
– पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर नामजद
– कांग्रेस, यूकेडी सहित अन्य अज्ञात पर आरोप
– झूठे ऑडियो-वीडियो वायरल करने का मामला

जानबूझकर फैलाया जा रहा भ्रम
शिकायत के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म—फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और यूट्यूब—पर कई ऑडियो और वीडियो क्लिप वायरल की गई हैं। इन क्लिप्स में अंकिता भंडारी हत्याकांड का हवाला देते हुए दुष्यंत कुमार गौतम और भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के नाम लिए गए हैं। प्रदेश प्रभारी का कहना है कि इन वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है और जानबूझकर ऐसी सामग्री फैलाई जा रही है, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे और जनता में भ्रम फैले। उन्होंने इसे मानसिक उत्पीडऩ बताते हुए कहा कि यह न केवल आईटी एक्ट बल्कि भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों का भी उल्लंघन है।

मुझे साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश
दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। झूठे और भ्रामक ऑडियो-वीडियो के जरिए न केवल उन्हें, बल्कि भाजपा संगठन को भी बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की साजिशों पर रोक लग सके।

दुष्यंत के इस कदम से यह भी साफ हो गया है कि भाजपा अंकिता के समर्थन में उतरे दलों व संगठनों के खिलाफ सड़क से लेकर कोर्ट तक कानूनी जंग के लिए कमर कस रही है। आने वाले दिनों में यह लड़ाई बड़ा रूप ले सकती है।

दिल्ली हाईकोर्ट में दस्तक

दुष्यंत गौतम ने दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली। और उर्मिला-सुरेश राठौर समेत 11 को पार्टी बनाया है।  लगभग 250 पेज की इस याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता सिमरन बरार और नीलमणि गुहा ने दुष्यंत की ओर से दायर किया है। इसमें उर्मिला सनावर और अन्य को पार्टी बनाया है। गौतम ने अदालत से इस मामले में जल्द सुनवाई की अपील की है।

ये हैं पार्टी जिनके खिलाफ वाद दायर किया गया। उर्मिला सनावर, सुरेश राठौर, इंडियन नेशनल कांग्रेस, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी, गणेश गोदियाल, आम आदमी पार्टी, आलोक शर्मा कांग्रेस प्रवक्ता, मोहित चौहान, एक्स एकाउंट @पीएम नेहरू, एक्स, मेटा को पार्टी बनाया है।

दायर याचिका में
दुष्यंत ने अपनी लोकेशन भी बतायी है। यL दुष्यंत कुमार गौतम की लोकेशन इस प्रकार रही। 10 सितंबर 2022- नई दिल्ली, ’ 13 सितंबर 2022, नई दिल्ली, 14 सितंबर 2022 नई दिल्ली,’ 15 सितंबर 2022,  नई दिल्ली, 16 सितंबर 2022 ,उत्तर प्रदेश, 17 सितंबर 2022, नई दिल्ली,18 सितंबर 2022, नई दिल्ली 19 सितंबर 2022  उड़ीसा, 20 सितंबर 2022- नई दिल्ली।

नकल तहरीर हिन्दी टाईप शुदा दिनांक 5 जनवरी, 2026 सेवा में थानाध्यक्ष महोदय डालनवाला, देहरादून, उत्तराखण्ड विषय- सुरेश राठौर, पूर्व विधायक, ज्वालापुर विधानसभा हरिद्वार व उर्मिला सनावर / एक्ट्रेस उर्मिला सुरेश राठौर, हरिद्वार उत्तराखण्ड के द्वारा सुनियोजित रूप से आपराधिक षडयंत्र रचकर झूठ व मनगढंत ऑडियो व वीडियो बनाकर मुझे, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की छवी खराब करने हेतु झूठी ऑडियो व वीडियो का आपसी वार्तालाप करके सोशल मीडिया द्वारा भ्रामक फैलाने हेतु, उत्तराखण्ड प्रदेश व अन्य राज्यों में शान्ति भंग करने, उपद्रव व दंगें फैलाने व अन्य आपराधिक षडयंत्र करने के कार्य हेतु उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत पत्र। श्रीमान जी सविनय निवदेन यह है कि सुरेश राठौर, पूर्व विधायक ज्वालापुर विधानसभा एवं एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के द्वारा उसके सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो वायरल किए जा रहे है। जिसको स्वंय देखकर व सुनकर एवं लोगों के द्वारा पता चला कि बेटी अंकिता भण्डारी हत्याकांड से संबंधित ऑडियो व वीडियो है। उस ऑडियो व वीडियो में उपरोक्त व्यक्तियों ने कांग्रेस पार्टी उत्तराखण्ड क्रान्ति दल, आम आदमी पार्टी एवं अन्य व्यक्तियों से मिलकर सुनियोजित योजना से आपराधिक षडयंत्र करके, झूठी व भ्रामक फैलाने वाली वीडियो बनाकर मुझे, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों का नाम लेकर बदनाम किया जा रहा है। तथा मुझे सोची समझी आपराधिक साजिश के तहत बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में झूठा फंसाने की कोशिश की गई है। उपरोक्त ऑडियो वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी किया गया है। उस वीडियो को सुनकर भारतीय जनता पार्टी मुझे व उत्तराखण्ड भाजपा पदाधिकारियों को बदनाम करने, मानसिक रूप से प्रताड़ना देने, उत्तराखण्ड राज्य व देश के अन्य राज्यों में मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाने, उत्तराखण्ड राज्य में दंगे फैलाने, शांति व्यवस्था भंग करने व उपद्रव करने व करवाने का कार्य उपरोक्त व्यक्तियों ने कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, उत्तराखण्ड क्रान्ति दल आदि अन्य व्यक्तियों से मिलकर सुनियोजित रूप से आपराधिक षडयंत्र कर यह कार्य किया उपरोक्त ऑडियो व वीडियो इस संदर्भ से संबंधित बहुसंख्या में ओडियो वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हुए है। अत भारतीय न्याय संहिता के अलावा आई.टी. एक्ट के प्रावधानों का भी उलंघन किया गया है। अत आपसे सविनय निवेदन है कि उपरोक्त अपराधों को देखते हुए उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्यवाही शीघ्र अतिशीघ्र की जा। धन्यवाद प्रार्थी SD अंग्रेजी अपठित (दुष्यंत कुमार गौतम) राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी भाजपा 39/29/3, बलवीर रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड ईमेलः-dushyantkumargautamoffice@gmail.com संलग्न दस्तावेजः- संबंधित सभी ऑडियो व वीडियो क्लिप जो सोशल मीडिया पर वायरल है। ऑडियो व वीडियो से संबंधित लिंक जो फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (टविटर), यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट की गई वीडियो। प्रतिलिपि :- 1. पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड पुलिस 2. पुलिस अधिक्षक, देहरादून उत्तराखण्ड नोटः- मैं कानि० प्रमाणित करता हूँ कि नकल तहरीर हिन्दी वादी को संगणक पर शब्द व शब्द टाईप किया गया है। कोई भी शब्द घटाया अथवा बढ़ाया नहीं है। कानि० ना0पु0 882 शिशुपाल सिंह कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून दिनांक- 05.01.2025

Pls clik-

किसी भी जांच के लिए सरकार तैयार,ठोस सबूत लाएं – बंसल

बदरी-केदार में बढ़े श्रद्धालु और घटी आय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *