टिहरी में बॉबी पंवार ने बजायी खतरे की घण्टी
कौन बनेगा उत्तराखण्ड से मंत्री, चर्चा सरगर्म
देर रात तक जारी किए गए चुनावी परिणाम के आंकड़े
अविकल थपलियाल
देहरादून। उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीट में भाजपा ने नैनीताल-उधमसिंहनगर सीट पर सबसे अधिक अंतर से जीत हासिल की। पौड़ी से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी का जीत का अंतर पांचों लोकसभा सीट में सबसे कम रहा।
एक बार फिर उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा ने जीत ली। पौड़ी से अनिल बलूनी , टिहरी से माला राजलक्ष्मी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र रावत,नैनीताल से अजय भट्ट व अल्मोड़ा से अजय टम्टा जीत गए।
इस चुनाव की खास बात यह रही कि टिहरी सीट्स निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने 1,68,081मत लेकर सभी को चौंका दिया। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की परफॉर्मेंस ने निकट भविष्य में भाजपा व कांग्रेस के लिए खतरे की घण्टी बजा दी है। जबकि चुनाव प्रचार के दौरान भारी विरोध झेल चुकीं भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी की लगभग पौने तीन लाख मतों से जीत भी चौंकाऊ मानी जा रही है।
निर्वाचन आयोग ने देर रात पांचों लोकसभा सीट के आंकड़े जारी किए।
उत्तराखण्ड से केंद्र में मंन्त्री बनने को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गयी है। इनमें अजय भट्ट,त्रिवेन्द्र रावत व अनिल बलूनी के नाम चर्चा में हैं।
नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट
पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 3 लाख 34 हजार 548 मतों से हराया। लेकिन अजय भट्ट 2019 के अपने जीत के रिकॉर्ड को 3,39,096 को नहीं तोड़ पाए। इस सीट पर कुल दस उम्मीदवार खड़े थे। 10 227 मतदाताओं ने NOTA का बटन दबाया।
अजय भट्ट को 7,72,671 (61.03 %)व कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 438123(34.6%) मत मिले। बसपा उम्मीदवार अख्तर अली को कुल 23455 मत मिले।
हरिद्वार लोकसभा सीट
हरिद्वार सीट पर भाजपा के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 1 लाख 64 हजार 56 मतों से हराया।
त्रिवेंद्र रावत को 653808 (50.19%) व वीरेंद्र रावत को 489752 (37.6%) मत मिले। निर्दलीय उमेश को 91188 व बसपा उम्मीदवार जमील अहमद को 42323 मत मिले।
इस सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में थे। 6826 मतदाताओंने NOTA का बटन दबाया।
टिहरी लोकसभा सीट
टिहरी लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार माला राजलक्ष्मी ने 2 लाख 72 हजार 493 मतों के अंतर से जीत हासिल की। माला राजलक्ष्मी को 4,62,603 व कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 190110 मत मिले।
इस सीट पर निर्दलीय बॉबी पंवार ने 168081मत लेकर हलचल मचा दी। चुनाव प्रचार के दौरान भी बॉबी पंवार ने जोर शोर से चुनाव लड़ा।
बसपा प्रत्याशी नेमचंद को सिर्फ 6908 मत मिले
टिहरी सीट पर 11 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। 7458 ने NOTA (None of the above) का बटन दबाकर किसी अन्य प्रत्याशी को वोट नहीं दिया। भाजपा प्रत्याशी लगातार तीसरी बार चुनाव जीती हैं।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट
इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा को 429167 मत मिले। उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया। भाजपा प्रत्याशी ने 234097 के अंतर से जीत हासिल कर तीसरी बार सांसद बने।
पौड़ी लोकसभा सीट
पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे अनिल बलूनी को 4,32,159 मत मिले। उन्होंने कांग्रेस के गणेश गोदियाल को 1 लाख 63 हजार 503 मतों के अंतर से हराया।
Pls clik
जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के जन कल्याणकारी कार्यों पर मुहर लगाई -धामी
‘धामी के ऐतिहासिक कार्यों व भट्ट के सांगठनिक कौशल ने लगाई हैट्रिक’
चुनाव प्रचार में मोदी अपने कार्यकाल का कोई भी विकास का कार्य नहीं गिना पाये -कांग्रेस
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245