प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों के लिए गोल्डन चांस.चयन ट्रायल्स की डेट तय,देखें आदेश
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों के चयन ट्रायल्स शुरू होने जा रहे है । खेल निदेशालय की ओर से इस बाबत सभी जिला क्रीड़ा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल्स 27 व 28 अप्रैल को होंगे। राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स 3 व 4 मई को स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में होंगे।
खेल निदेशालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि वर्ष 2023-24 में आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु निर्धारित तिथियों में जनपद स्तरीय ट्रायल्स सम्पन्न कर प्रत्येक खेल में 05-05 (जिला क्रीड़ाधिकारी की औचित्यपूर्ण संस्तुति के उपरान्त 05 से 10 के मध्य ) उदीयमान खिलाड़ियों को निर्धारित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स में भेजना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु जनपद देहरादून में 12 से 16 वर्ष तक की आयु के बालक एवं बालिकाओं के जनपद एवं राज्य स्तरीय चयन ट्रायल निम्नानुसार आयोजित कर प्रत्येक खेल में उदीयमान खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।
यह है शर्तें
चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी की आयु 01 जुलाई 2023 को 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।
खिलाड़ी द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सूचना अंकित कर पासपोर्ट साइज की फोटो लगाना अनिवार्य है। फॉर्म पर आयु एवं कक्षा का उल्लेख करते हुये आयु तथा कक्षा का प्रमाण-पत्र आवश्य संलग्न किया जाये।
खिलाड़ी को उत्तराखण्ड का मूल निवासी होना अनिवार्य है, इसका प्रमाण-पत्र चयन ट्रायल के समय आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाये।
एम०बी०बी०एस० चिकित्सक द्वारा प्रदत्त चिकित्सा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र रू० 05.00 का भुगतान कर किसी भी कार्यदिवस में जिला खेल कार्यालय, देहरादून से प्राप्त किया जा सकता है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245