ब्रेकिंग- शासन ने वन अधिकारियों के प्रमोशन किये

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। शासन ने 15 वन क्षेत्राधिकारियों को सहायक वन संरक्षक वेतन मैट्रिक्स के लेवल-10 (वेतनमान रु० 56,100-1,77,500) के पद पर प्रोन्नत के आदेश जारी किए हैं।

देखें आदेश

चयन वर्ष 2021-22 के सापेक्ष सील्ड लिफाफे, चयन वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में राज्य वन सेवा संवर्ग में सहायक वन संरक्षक के प्रोन्नति कोटे में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियमित चयनोपरान्त निम्नलिखित वन क्षेत्राधिकारियों को सहायक वन संरक्षक वेतन मैट्रिक्स के लेवल-10 (वेतनमान रु० 56,100-1,77,500) के पद पर तत्काल प्रभाव से प्रोन्नत किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:-

उक्तानुसार पदोन्नत कार्मिक कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 02 वर्ष की अवधि हेत् परिवीक्षा पर रहेंगे। यदि परिवीक्षा अवधि अथवा बढ़ायी गयी परिवीक्षा अवधि के दौरान किसी भी समय या उसके अन्त में नियुक्ति प्राधिकारी को यह प्रतीत हो कि परिवीक्षाधीन कार्मिक द्वारा अपने अवसरों का पर्याप्त उपयोग नहीं किया गया है, तो उसे उसके मौलिक पद पर प्रत्यावर्तित किया जा सकता है।

3-उक्तानुसार पदोन्नत कार्मिक वर्तमान तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करते हुये अनुपालन आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे। उक्त पदोन्नत कार्मिकों के तैनाती आदेश पृथक् से निर्गत किये जायेंगे।

Digitally signed by

Ramesh Kumar Sudhanshu Date: 16-04-2025 18:14:17 (रमेश कुमार सुधांशु)

प्रमुख

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare