जन समस्याओं के हल को सरकार के मध्य सेतु और जवाबदेही जरूरी: बी एल संतोष

सीएम दिल्ली पहुंचे, बीएल संतोष सोमवार को संघ कार्यालय में करेंगे मंथन

राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष पार्टी जनप्रतिनिधियों व नेताओं से ले रहे चुनावी फीडबैक

भाजपा प्रदेश व्यापक स्तर पर चलायेगी अमृत कलश यात्रा व मेरी माटी मेरा देश अभियान

गांवों में होगी सांसद एवं विधायकों की टिफिन बैठक

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की मौजूदगी मे अगस्त माह तक के कार्यक्रम तय

13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान

रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के दून आगमन के बाद भाजपा में विशेष हलचल देखी गयी। दिन भर पार्टी जनप्रतिनिधियों व पदधिकारियों के साथ कार्यक्रम तय किये गए। इसी बीच, बैठक में हिस्सा लेने के बाद सीएम धामी के दिल्ली रवाना होते ही पार्टी के अंदर होने वाले दायित्व वितरण और कैबिनेट विस्तार को नये सिरे से पंख लगे। धामी की दिल्ली में कुछ अहम मुलाकातें होनी हैं। इन मुलाकातों के परिणाम पर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं। रविवार को बीएल संतोष ने कई स्तरों पर फीडबैक भी लिया। सोमवार की सुबह बीएल संतोष संघ कार्यालय में क्षेत्र प्रचारक व अन्य कार्यकर्ताओं के संग नाश्ते पर विशेष चर्चा करेंगे..

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून । भाजपा शहीदों के सम्मान में राष्ट्रव्यापी “मेरा देश, मेरी माटी” और हर घर तिरंगा अभियान को प्रदेश में भी व्यापक पैमाने पर चलाने जा रही है । भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष की मौजूदगी मे रविवार को हुई प्रदेश कोर कमेटी ने अगस्त माह तक के विभिन्न महत्वपूर्ण पार्टी कार्यक्रमो का स्वरूप तय किया हैं।

दून में आयोजित विभिन्न स्तर की बैठकों में संतोष ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए । प्रदेश कोर कमेटी की बैठकों में लिए निर्णयों की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा अभियान” अभियान को व्यापक रूप में मनाया जाएगा ।

पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान “मेरा देश मेरी माटी” के तहत प्रदेश भर में अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमे सभी शहीदों के पवित्र आंगन और पावन धार्मिक स्थलों की मिट्टी को एकत्र किया जाएगा । 26 अगस्त से शुरू होने वाली इस यात्रा को सभी ब्लाकों से जिले , जिले से प्रदेश से दिल्ली तक जनसहभागिता के साथ निकाला जाएगा ।

इस दौरान एकत्र मिट्टी से केंद्रीय कार्यक्रम के अनुसार देश के प्रत्येक ब्लॉक से एक युवा और पूरे देश से 7500 युवाओं द्वारा दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बनाई जाने वाली अमृत वाटिका को महकाया जाएगा । इसके अतिरिक्त गांव गांव बनने वाले अमृत सरोवरों और ग्राम पंचायत के तालाबों के पास वहां के शहीद और किसी महत्वपूर्ण उपलब्धि वाले व्यक्ति की शिलापठ लगाया जाएगा ताकि वर्तमान एवम आने वाली पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके ।

भट्ट ने बताया कि इन दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अतिरिक्त आने समय में नगर निगम, निकाय और सहकारिकता चुनावों के दृष्टिगत क्षेत्रों में पर्यवेक्षको को भेजकर विभिन्न कार्यक्रम पार्टी आयोजित करने जा रही है ।

इसी तरह सांसदों और प्रदेश के मंत्रियों के ग्रामीण प्रवास के कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ अटल चौपाल को भी पुनः शुरू किया जाएगा । उन्होंने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि कल वे सभी मोर्चों, विभागों, मीडिया सोशल मीडिया की बैठक लेकर आगामी कार्यक्रमों के क्रियानवाह्न को लेकर आवश्यक निर्देश देंगे।

कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, महामंत्री संगठन अजेय , पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल, अजय टम्टा, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, प्रदेश महामंत्री , प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, राजेंद्र बिष्ट, खिलेंद्र चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, मदन कौशिक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व धन सिंह रावत शामिल हुए ।

कार्यकर्ता का अधिक सक्रिय और दायित्वों पर खरा उतरना अहम

सांसद और विधायकों की हर माह गाँवों मे टिफिन बैठक पर बल

देहरादून । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने पदाधिकारी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए उन्हे जनता और सरकार के मध्य सेतु का कार्य करने के अलावा सक्रियता और जवाबदेही पर भी खरा उतरना होगा।

एक निजी होटल में कोर ग्रुप की बैठक के बाद श संतोष ने प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों व ज़िला प्रभारियों की बैठक ली । इस कार्यक्रम में श्री संतोष की मौजूदगी सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी गई ।

इस दौरान अपने संबोधन में बी एल संतोष ने कहा, हम सबको सरकार और जनता के बीच सेतु बन कर काम करना है । जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयास करने हैं और जनता की राय और समस्या को सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है ।

हमारा कार्य जनता को सरकार के पास और सरकार को जनता के पास लेकर जाने का है । उन्होंने सभी पदाधिकारियों से महा जनसंपर्क अभियान से मिले फीडबैक की जानकारी ली । साथ ही उन्होंने कहा कि एक सफल कार्यकर्ता के लिए सक्रियता अहम है। सक्रियता से ही जिम्मेदारी मिलती है और जिम्मेदारी का कुशलता से निर्वहन कर आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। इसलिए सभी को दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिक सचेत रहने की जरूरत है।


उन्होंने कहा कि नकारात्मक तथ्य मिलने के बावजूद उसके समाधान का प्रयास करना भी जरूरी है ।
उन्होंने प्रत्येक महीने सांसद एवं विधायकों की टिफिन बैठक को अनिवार्य रूप में अलग अलग गाँव में आयोजित करने पर जोर दिया ।

इससे पूर्व बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट द्वारा केंद्र सरकार के 9,वर्ष पूरे होने पर चलाये गए महा जनसंपर्क अभियान की विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने आगामी निगम, नगर निकाय और सहकारिता के चुनाव के लिए भी रणनीति बनाकर जुटने का सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए । प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया । बैठक में प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं सहप्रभारियो ने शिरकत की ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *