Transfer- इस विभाग में हुए बंपर ट्रांसफर

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। आबकारी विभाग में कई आबकारी निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। साथ ही हाल में पदोन्नत कई निरीक्षकों को भी नई तैनाती दी गई है। दो प्रधान और एक आबकारी सिपाही का भी स्थानांतरण किया गया है।


आबकारी निरीक्षक सरोज पाल को मण्डलीय प्रवर्तन गढ़वाल मंडल से आशा रोहड़ी चेक पोस्ट देहरादून, चंदन सिंह लटवाल को बाजपुर से हल्द्वानी, केके सोती को पुरोला से कुल्हाल चेकपोस्ट देहरादून, गोरव जोशी को रामनगर से पिथौरागढ़, ज्योति वर्मा को नरेंद्रनगर से यमकेश्वर, शमशेर सिंह बिष्ट को कार्यालय संयुक्त आबकारी आयुक्त गढ़वाल मंडल देहरादून से नरेंद्रनगर, प्रताप राम को बागेश्वर से डीडीहाट स्थानांतरित किया गया है।


हाल ही में उप निरीक्षक पद से पदोन्नत कमलेश रानी को कुल्हाल चेकपोस्ट से बड़कोट, उत्तरकाशी पुरोला का भी अतिरिक्त प्रभार, नितिन कुमार को कांगड़ी चेकपोस्ट से नारसन चेकपोस्ट हरिद्वार, अजय कुमार को डोईवाला चीनी मिले से कांगड़ी चेकपोस्ट हरिद्वार, चंद्रमोहन को पुरोला से प्रवर्तन गढ़वाल मंडल, शैलेन्द्र कुमार को आशारोड़ी चेकपोस्ट से जनपदीय प्रवर्तन दल हरिद्वार, मोहन सिंह को सुतैया चेकपोस्ट से बाजपुर , सुधा सेमवाल को कार्यालय आबकारी आयुक्त देहरादून से कार्यालय आबकारी आयुक्त देहरादून, उमेश पाल को हल्द्वानी से रामनगर, जयवीर सिंह को धनश्री चीनी मिल हरिद्वार से डुण्डा, नरेंद्र सिंह को जनपदीय प्रवर्तन उधमसिंह नगर से हरिद्वार, देवेंद्र कुमार को चंपावत से जनपदीय प्रवर्तन उधमसिंह नगर भेजा गया है।


प्र्रधान आबकारी सिपाही रमाकांत को खटीमा से नेनीताल, विकास रावत को कुल्हाल चेकपोस्ट से जनपदीय प्रवर्तन उधमसिंह नगर और आबकारी सिपाही अमित कुमपर को जनपदीय प्रवर्तन उधमसिंह नगरसे कुल्हाल चेकपोस्ट स्थानांतरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *