दैवीय कृपा से सभी मजदूर सकुशल बाहर निकले- महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानन्द

बड़ी बड़ी मशीनें फेल, अलौकिक शक्तियों ने ही बड़े संकट से उबारा- आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानन्द

सुरंग में फंसे श्रमिकों को एक-एक लाख मिलेंगे . बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर बनेगा-सीएम

देखें, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी ने सफल अभियान पर क्या कहा

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द जी महाराज ने सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की सकुशल वापसी को दैवीय चमत्कार करार दिया। पीएम मोदी, सीएम धामी समेत बचाव अभियान में जुड़ी टीम को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड के कण कण में देवताओं का वास है। और जब अत्याधुनिक मशीन फेल हो गईं तो बाबा बौखनाग समेत देवी देवताओं की कृपा इस बड़ी सुरंग दुर्घटना में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला।

उन्होंने कहा कि जहां विज्ञान की सीमा खत्म होती है वहीं से दैवीय व अलौकिक शक्तियों की यात्रा शुरू होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य से पहले भगवान की आराधना की जाती है न कि उनके मंदिर तोड़े जाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के टनल एक्सपर्ट अर्नाल्ड ड्रिक्स बाबा बौखनाग के मंदिर में शीश नवाते हुए

इस सुरंग के निर्माण के दौरान बाबा बौखनाग का मंदिर हटा दिया गया। महामंडलेश्वर कैलाशानन्द ने सीएम धामी के बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।

महामंडलेश्वर कैलाशानन्द ने कहा कि यह ईश्वर की ही कृपा रही कि इन 17 दिनों में विकट समस्या का सामना कर रहे मजदूरों में किसी का अनिष्ट नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि,सोमवार को सुरंग व बौखनाग मंदिर के पास चट्टान में पानी से बनी महादेव शिव की आकृति बनते ही साफ हो गया था कि ईश्वर ही अब मजदूरों को बाहर निकालने के लिए स्वंय आ गए। और उसके बाद क्या हुआ यह समूचे विश्व ने देखा।

सुरंग में फंसे श्रमिकों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार

-अस्पताल ले में पूरा इलाज, घर जाने तक की पूरी मदद भी मिलेगी

सिलक्यारा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों सभी श्रमिकों को सरकार एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
सिलक्यारा में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इलाज पर होने वाला खर्चा सरकार उठाएगी।इनके अलावा परिजनों और श्रमिकों के खाने, रहने की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के स्वस्थ होने पर सरकार की तरफ से एक एक लाख रुपये के चेक बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा घर जाने तक का पूरा खर्चा भी सरकार वाहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा जल्द बनेगा भगवान बौखनाग का भव्य मंदिर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा बौखनाग और देवभूमि के देवी-देवताओं की कृपा से ऑपरेशन सफल हुआ है। कहा कि बौखनाग देवता का सिलक्यारा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आये हैं। कहा कि ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है। इस मांग को सरकार पूरा करेगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, जल्द मंदिर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाए।

Pls clik-सिलक्यारा सुरंग संकट से जुड़ी अहम खबरें देखिये

… तो हादसे के बाद 4.5 किमी लंबी सिलक्यारा सुरंग का निर्माण जारी रहेगा !

मिशन सिलक्यारा सफल – 17वें दिन सुरंग से सकुशल बाहर आए सभी 41 मजदूर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *