स्पीकर ने कांग्रेस विधायक भंडारी का इस्तीफा स्वीकार किया. बद्रीनाथ सीट रिक्त घोषित
अविकल उत्तराखंड
देहरडून। पार्टी बदलने पर दल बदल कानून के तहत बद्रीनाथ विधानसभा की सीट को विधानसभाध्यक्ष ने रिक्त घोषित कर दिया है। बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने रविवार को इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। अब बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव तय हो गया गया।
कांग्रेस विधायक भंडारी के इस्तीफे को स्पीकर ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में बद्रीनाथ सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया।
गौरतलब है कि विधायक राजेन्द्र भंडारी की पत्नी व चमोली जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रजनी भंडारी को भाजपा सरकार ने पद से हटा दिया था।
यह मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा। रजनी भंडारी पर 2012 की नंदा राजजात यात्रा के दौरान कराए गए विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगा था।
शासन स्तर पर जांच भी हुई थी। बाद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद रजनी भंडारी बहाल भी हुई थी।
इस मुद्दे पर जारी जांच और जारी दबाव के बाद कांग्रेस विधायक भण्डारी का भाजपा में चले जाना चमोली जिले की सियासत में कई सवाल छोड़ गया।
अधिसूचना/प्रकीर्ण
चूंकि, जनपद चमोली, 04-बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र से श्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, उत्तराखण्ड विधान सभा के सदस्य चुने गये थे;
और, चूंकि, उक्त श्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने दिनांक 17 मार्च, 2024 को विधान सभा की सदस्यता से त्याग-पत्र दे दिया है;
और, चूंकि, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड विधान सभा ने श्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा दिये गये त्याग-पत्र को दिनांक 17 मार्च, 2024 को स्वीकार कर लिया है;
अतः एतद्वारा सर्वसाधारण की सूचनार्थ यह अधिसूचित किया जाता है कि 04-बद्रीनाथ, विधान सभा क्षेत्र से श्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी का स्थान उत्तराखण्ड विधान सभा में दिनांक 17 मार्च, 2024 से रिक्त हो गया है।
आज्ञा से,
ह०/- (हम चन्द्र पन्त) उप सचिव (लेखा) कृते सचिव।
Pls clik-कांग्रेस विधायक का इस्तीफा
कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी भाजपा में शामिल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245