ट्रांसफर आदेश को दरकिनार कर आयुर्वेद निदेशालय में फेविकोल की तरह चिपके हैं एक और वित्त अधिकारी

जनवरी 2023 में वित्त अधिकारी विवेक स्वरूप का आयुर्वेद निदेशालय से चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में हुआ था ट्रांसफर

आयुर्वेद निदेशालय से 1 जुलाई 2023 को जारी पत्र में हैं वित्त नियंत्रक विवेक स्वरूप के हस्ताक्षर

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विवि की कुर्सियों में पता नहीं किस ब्रांड का शहद चिपका हुआ है या पता नहीं किस कंपनी का फेविकोल। कि ट्रांसफर आदेश के बाद भी अधिकारी जमे ही रहते हैं। शासन में बैठे अधिकारी यह भी पता नहीं करते कि उनके हुक्म की तामील हुई भी या नहीं।

हाल ही में ,आयुर्वेद विवि के मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन को ट्रांसफर आदेश का पालन नहीं करने पर निलम्बन झेलना पड़ा। यह तथ्य जब सीएम धामी के संज्ञान में आया तो तुरत फुरत अमित जैन को चलता किया गया।

अमित जैन के बाद एक और वित्त अधिकारी विवेक स्वरूप का नाम सामने आ रहा है। इनका भी तबादला जनवरी 2023 में आयुर्वेदिक एवम यूनानी निदेशालय तथा होम्योपैथी निदेशालय से चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, चंदर नगर किया गया था। यह आदेश जनवरी 2023 में किया (देखें ट्रांसफर आदेश) लेकिन बिना किसी अधिकार के आयुर्वेद निदेशालय,सहस्त्रधारा रोड पर लगातार कार्य कर रहे हैं। चिठ्ठी पत्री लिख रहे हैं। और अपने एक ‘आका’ की मेहरबानी से निदेशालय में ही जमे हैं।

हाल ही में “अविकल उत्तराखण्ड” को विवेक स्वरूप के हस्ताक्षरयुक्त 1 जुलाई का पत्र हाथ लगा है। इस पत्र में सभी जिला व यूनानी अधिकारियों को बजट खर्च सम्बन्धी सूचना मांगी गई है (देखें पत्र)

पुष्ट सूत्रों के मुताबिक पांच महीने पहले चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में ट्रांसफर होने के बावजूद वित्त अधिकारी विवेक स्वरूप ने आयुर्वेद निदेशालय में तैनात लेखाकार व लेखाधिकारी को पैदल कर रखा है। उनके पास कोई फाइल या बिल नहीं भेजते हैं । और पटल सहायक के साथ मिलकर खुद ही फ़ाइल निपटाते हैं।

चर्चा यह भी है कि नियम विरुद्ध खरीद फरोख्त में बाधा बन रहे होम्योपैथ उप निदेशक को रुद्रप्रयाग और संयुक्त निदेशक आयुर्वेद को पौड़ी ट्रांसफर कराने में भी एक खास ‘रिपोर्ट’ की बड़ी भमिका रही। बताया जाता है कि कुछ मजबूत अधिकारियों को भी शीशे में उतारा हुआ है।

प्रेषक,
समयबद्ध / अत्यन्त आवश्यक
निदेशक,
आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें, उत्तराखण्ड देहरादून ।
समस्त जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी,
उत्तराखण्ड ।
सेवा में,
संख्या- 2885
/ लेखा-559 / 2023-24
दिनांक 01 जुलाई 2023
विषय : महोदय,
बजट हेतु सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ।
उपर्युक्त विषयक वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह जून 2023 का व्यय विवरण का अवलोकन करने पर स्पष्ट है कि आपके द्वारा वेतन से सम्बन्धित मानक मदों के अतिरिक्त अन्य किसी भी मद में आबंटित धनराशि का व्यय नहीं किया जा रहा है, जबकि उक्त धनराशि प्रथम क्वाटर हेतु आबंटित की गयी है। मानक मद 08 पारिश्रमिक में उत्तरकाशी / पौड़ी /हरिद्वार / अल्मोड़ा / बागेश्वर / पिथौरागढ़ एवं ऊधमसिंहनगर, लेखन सामग्री- 20 में जनपद उत्तरकाशी को छोड़कर सभी जनपदों का अद्यावधिक व्यय शून्य है, तथा किराया उपशुल्क-23 में कतिपय जनपदों के द्वारा व्यय शून्य किया गया है। वित्तीय कार्यों में इस प्रकार की कार्यप्रणाली अत्यधिक खेदजनक / निराशाजनक है। उक्त के अतिरिक्त अन्य मानक मदों में व्यय अत्यधिक न्यून किया गया है।
इस सम्बन्ध में सचिव महोदय के द्वारा दिनांक 07 जुलाई 2023 को बजट की समीक्षा बैठक आहूत की गयी है। इससे पूर्व अपर सचिव महोदय के द्वारा भी बजट का व्यय विवरण उपलब्ध कराया जाना है। अतः निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 04 जून 2023 तक आबंटित की गयी धनराशि का नियमानुसार व्यय करते हुये सूचना सांय 04:00 बजे तक निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
भवदीय,
(विवेक स्वरूप) वित्त नियंत्रक


आयुर्वेद विश्वविद्यालय में खरीद, निर्माण, भर्ती, प्रवेश, परीक्षा आदि में घोटाओं की सतर्कता जांच और एफआईआर दर्ज होना विभागीय अधिकारियों की बेईमान कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल उठाता है।

इधर, अमित जैन के बाद विवेक स्वरूप ट्रांसफर के बाद भी अपने एक ‘मजबूत आका’ की वजह से आयुर्वेद निदेशालय में डटे पड़े हैं।

आयुर्वेद विवि में सम्बद्ध कई चिकित्सकों व प्रभारी कुलसचिव डॉ राजेश अडाना भी लम्बे समय तक नयी तैनाती पर नहीं गए। विवि से ही वेतन लेते रहे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वंय आयुष विभाग संभाले हुए हैं। और शासन में बैठे अधिकारी ट्रांसफर आदेशों की धज्जियां उड़ने के बाद भी जानबूझकर आंखें मूंदे बैठे हैं।

जनवरी 2023 का ट्रांसफर आदेश। इस तबादला आदेश में वित्त अधिकारी विवेक स्वरूप से आयुर्वेद निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार हटाते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, चंदर नगर में बतौर वित्त अधिकारी तैनात किया गया था । लेकिन आदेश का पालन आज तक नहीं हुआ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *