बीच बाजार मंत्री और गनर पिल पड़े एक व्यक्ति पर,देखें वीडियो
अविकल उत्तराखण्ड
ऋषिकेश। भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, गनर व समर्थकों ने एक व्यक्ति की बीच बाजार में जमकर पिटाई कर दी। मंत्री व गनर की सरेआम दबंगई का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है।
वॉयरल वीडियो में साफ दिख रहा है मंत्री,गनर व अन्यलोग एक व्यक्ति को पकड़कर लात घूंसे चला रहे हैं। कैबिनेट मंत्री भी घूंसे चलाने में किसी से पीछे नहीं दिख रहे। वो थप्पड़ भी रसीद करते हैं।ब किसी दुकान के बाहर से यह वीडियो बनाया गया। इस वीडियो के वॉयरल होते ही मंत्री प्रेमचन्द के खिलाफ विपक्षी दलों ने आक्रामक रवैया अख्तियार कर लिया।
देखें वीडियो
https://youtube.com/shorts/SwEXtZ8zABM?feature=share
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से जुड़े सूत्रों का कहना हैं कि मंत्री जी एक कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे। इसी बीच, सुरेंद्र सिंह नेगी नाम के एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया। यह व्यक्ति मंत्री प्रेमचन्द को देखते ही गाली देने लगा।
यही नहीं ईंट से मारने की कोशिश भी की । लेकिन गनर ने हमले को विफल करते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया। और फिर मंत्री, गनर आदि उस व्यक्ति पर पिल पड़े।
जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लोगों की मंत्री से बीच बाजार में कहासुनी हो रही है। इसी बीच, हल्के हरे रंग के कुर्ता पहने मंत्री उस व्यक्ति को थप्पड़ रसीद कर देते हैं। फिर छीना झपटी शुरू हो जाती है। मंत्री का गनर दोनों व्यक्तियों पर लात घूंसे बरसाता है। 33 सेकंड के वीडियो में बीच बाजार मंत्री घूंसे लहराते हुए नजर आते हैं।
मामले की जानकारी एकत्रित की जा रही है। मामले की सच्चाई का पता लगाया जा रहा हझ। विधानसभा भर्ती घोटाले कर बाद प्रेमचन्द कभी अपने बयान व कभी विभागीय ट्रांसफर को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं।
और अब सड़क में खुलेआम पिटाई करने के एक नए विवाद में उलझ गए हैं।

