उत्तराखण्ड के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बड़े एक्शन की आहट

हलचल- लोक निर्माण विभाग, आबकारी, खनन , परिवहन के मगरमच्छ फँसेगे अब जाल में

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विजिलेंस ने भ्रष्ट अधिकारियों की कुंडली खंगाली

पैट्रिक के बाद कई अन्य भ्रष्ट अधिकारी रडार पर

अविकल थपलियाल

देहरादून। बीते दिनों विजिलेंस की कार्रवाई में पकड़े गए कई अधिकारी व कर्मचारियों के बाद अब बड़ी मछलियों को निशाने पर लेने की मुहिम शुरू हो गयी है।

खनन निदेशक पैट्रिक के निलंबन के बाद कईअन्य सफेदपोश भी सरकार के रडार पर बताए जा रहे हैं। बीच चुनाव के दौरान खनन व अन्य खेल में खुले तौर पर शामिल इन दलालों व सफेदपोशों की कुंडली तैयार लगभग फाइनल कर ली गयी है।

सूत्रों के मुताबिक सीएम धामी ने चुनावी व्यस्तता के बीच भ्रष्टों के खिलाफ एक्शन प्लान करने कर निर्देश दिए हैं।

पुष्ट सूत्रों के मुताबिक धामी सरकार ने प्रदेश व अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान खुफिया व अन्य जांच एजेंसियों की सहायता से  कई विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों की सूची तैयार करवाई है।

सूत्रों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग, आबकारी, खनन , परिवहन और कई बड़े विभागों के भ्रष्टाचार में लिप्त कई अधिकारियों की सूची सीएम के टेबल पर पहुंचा दी गयी है। निकट भविष्य में इन भ्रष्ट अधिकारियो पर गाज गिरने की संभावना है। इस सूची में  शासन सत्ता के करीबी होने का दम्भ भरने वाले अधिकारी भी शामिल हैं। से नज़दीक होने और अपने रसूख़ की दुहाई देते फिरते थे ।


गौरतलब है कि इन  घोटालेबाज़ और दलालों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को इस मुहिम की भनक लगते ही खलबली मच गई है।

सूत्रों का कहना है कि चुनाव के दौरान कई अधिकारियों ने सीएम की व्यस्तता को देखते हुए काफी खेल कर डाला। इन अधिकारियों को यह उम्मीद थी कि 4 जून तक उनके गड़बड़झाले की किसी को भनक तक नहीं लगेगी। लेकिन  इस खेल की फाइनल रिपोर्ट  सीएम दरबार तक पहुंच गई है।

सूत्रों का कहना है कि  खनन निदेशक पैट्रिक पर हुआ एक्शन तो बानगी भर है। अभी कई विभागों में छुपे अन्य पैट्रिकों पर सीएम धामी की तिर्यक नजरें तूफान खड़ा कर देगी।  सत्ता के गलियारों में यह संदेश पहुंचा दिया गया है कि भ्र्ष्टाचार करने वाला अधिकारी कितना भी बड़ा और रसूख़दार क्यों न हो,किसी भी कीमत पर  बख्शा नहीं जाएगा।

Pls clik

खनन निदेशक के अपहरण,फिरौती व निलंबन से खुली अंदरूनी गड़बड़झाले की स्टोरी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *