पौड़ी के घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज की सहायक प्रोफेसर मनीषा भट्ट ने विभागीय उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। जी बी पंत घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज की सहायक प्रोफेसर मनीषा भट्ट की आत्महत्या के मामले में निदेशक डॉ वाई सिंह व विभागाध्यक्ष ए के गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि आत्महत्या से जुड़े मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मृतका के पति संदीप भट्ट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। गौरतलब है गुरुवार को निदेशक व विभागाध्यक्ष के उत्पीड़न से तंग आकर मनीषा भट्ट ने अलकनन्दा नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस को दी गयी तहरीर में मृतका के पति संदीप भट्ट ने कहा कि कॉलेज के दोनों अधिकारियों ने मनीषा भट्ट के मातृत्व अवकाश देने समेत अन्य मामलों में मानसिक उत्पीड़न किया।
इसी वजह से उनकी तीन महीने की बेटी की भी मृत्यु हुई।
तहरीर में ए के गौतम के पुराने कारनामों का भी जिक्र किया गया है। इंजीनियरिंग कालेज में हुए मामलों को निदेशक डॉ वाई सिंह ने दबा दिया था।
सहायक प्रोफेसर मनीषा भट्ट की आत्महत्या के बाद स्थानीय स्तर पर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
विभागाध्यक्ष ए० के० गौतम द्वारा गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोयडा में भी किसी महिला प्रोफेसर से भी छेड़छाड करने के कारण उसको वहा से पद से निष्कासित कर दिया गया था। अपने कॉलेज में भी वर्ष 2014 में भी छात्रा द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था जिस को निर्देशक वाई0 सिंह ने दबा दिया था, विभागाध्यक्ष व निर्देशक के द्वारा मेरी पत्नी के मानसिक उत्पीडन करने के कारण आत्म हत्या करने के लिए प्रेरित करने पर यह घटना हुई जिस के लिए उपरोक्त दोनो प्रोफेसर दोषी है
अतः महोदय से निवेदन है कि निदेशक डॉ० वाई सिंह व विभागाध्यक्ष श्री० ए० के० गौतम के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।