सत्य साई आश्रम से स्थानांतरित दिव्यांग बालिकाएं रैफल होम में
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। बुधवार को बाल कल्याण समिति देहरादून की टीम ने मोहिनी रोड स्थित रैफल होम का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि 16 जून 2025 को बंद हो रहे श्री सत्य साई आश्रम से 14 दिव्यांग बालिकाओं को रैफल होम में स्थानांतरित किया गया था।
इसी क्रम में समिति की टीम ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। बालिका छात्रावास की अधीक्षिका मंगली राणा ने बताया कि वर्तमान में 18 वर्ष से कम उम्र की 41 बालिकाएं एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र की 20 दिव्यांग महिलाएं यहां निवास कर रही हैं।
वार्डन हेमलता ने बताया कि इन दिनों होम में रिनोवेशन का कार्य चल रहा है, जिस कारण सभी दिव्यांगजनों को अस्थायी छात्रावास में रखा गया है। निरीक्षण के दौरान अस्थायी छात्रावास की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
समिति अध्यक्ष नमिता ममगाई, सदस्य नीता कांडपाल, कुसुमा भट्ट और नवीन भारतीय त्रिपाठी को अपने बीच पाकर बालिकाएं भावुक हो गईं। कुछ बालिकाएं अपने पुराने आश्रम को याद कर रो भी पड़ीं।
अध्यक्ष नमिता ममगाई ने बताया कि पूर्व में समिति और जिला प्रोबेशन कार्यालय की टीम ने सत्य साई आश्रम का निरीक्षण किया था, जहां उन्हें जानकारी मिली थी कि निजी कारणों से आश्रम बंद किया जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर बालिकाओं के सुरक्षित स्थानांतरण की त्वरित कार्रवाई की गई।
समिति ने छात्रावास के रिनोवेशन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए और बताया कि जुलाई में दोबारा निरीक्षण किया जाएगा।

