बेरोजगारों व पुलिस के बीच संघर्ष, पथराव व लाठीचार्ज में कई घायल

सरकारी भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर हजारों बेरोजगारों ने कर दी थी मुख्य राजपुर रो

हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है -सीएम धामी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। जिसका डर था वही बात हुई… भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजपुर रोड को घेरे बैठे हजारों बेरोजगारों पर अंततः पुलिस ने लाठी भांज दी। भारी पथराव के बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए। मुख्य सड़क पर भगदड़ व अफरा तफरी मच गई।

लाठी की मार से बचने के लिए बेरोजगारों ने गांधी पार्क, दुकानों गलियों की ओर रुख किया। काफी देर तक प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी से पुलिसकर्मी भी जान बचाते देखे गए।

देखें वीडियो

भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने बेरोजगार प्रदर्शनकरियों पर लाठीचार्ज कर राजपुर रोड का जाम खुलवा दिया। लाठीचार्ज शुरू होते ही प्रदर्शनकारी तितर बितर हो गए। लेकिन पथराव कर पुलिस का कड़ा मुकाबला भी किया।

देखें वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह से राजपुर रोड पर जमे बेरोजगारों ने कई घण्टे तक रास्ते को जाम किये रखा। चार बजे से पहले पुलिस बल ने लाठीचार्ज किया।

देखें वीडियो

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस बल पर पथराव किया। पथराव होते ही पुलिस ने बचाव में लाठियां भांज दी। लाठीचार्ज में प्रदर्शनकरियों के चोटिल होने की भी खबर है।

गुरुवार की दोपहर ही प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेता व चकराता के विधायक प्रीतम सिंह के वाहन का भी घेराव किया।

इससे पूर्व, बुधवार की देर रात पुलिस ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार व अन्य लोगों को बलपूर्वक व लाठी चलाकर गांधी पार्क से उठा लिया था। इसके बाद गुरुवार की सुबह हुए प्रदर्शन से तनाव घरया गया था।

“हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है। हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे। देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हम लेकर आ रहे हैं। ऐसी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नक़ल विहीन हों। प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
हमारी सरकार युवाओं के हित में फैसले ले रही है। प्रदेश की बहन-बेटियों के लिये हमने महिला आरक्षण भी सुनिश्चित किया है। सभी के हितों को संरक्षित किया जायेगा। युवाओं से अनुरोध है कि किसी के बहकावे में न आये।”
पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री उत्तराखंड

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *