कैबिनेट विस्तार में मंत्रियों की परफार्मेन्स की रहेगी मुख्य भूमिका, बीएल संतोष ने दून में लिया फीडबैक
कहा, ज्ञानवापी परिसर में मिले प्रमाणों के आधार पर आगे बढ़ना चाहिए
पहाड़ी बेडू से बने पारंपरिक उत्पाद भेंट किये
फिर दोहराया, यूसीसी को उत्तराखण्ड में लागू करेंगे
अविकल उत्तराखण्ड
नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार की सांय दिल्ली में मुलाकात की। दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
हालांकि, मीडिया से बातचीत में सीएम ने कैबिनेट विस्तार व दायित्वों ओर कुव्ह नहीं ख़्स लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुछ मंत्रियों की परफार्मेन्स भी चर्चा में शामिल रही।
बाद में मीडिया से बातचीत में सीएम ने बताया कि विकास योजनाओं के अलावा दून में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में भी चर्चा हुई।
सीएम ने बताया कि सड़क परिवहन, पर्यटन, नन्दा राजजात यात्रा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
सीएम धामी ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर के सर्वे में जो प्रमाण मिले हैं । उनके आधार पर सामाजिक सौहार्द बनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
सीएम ने कहा कि यूसीसी के मुद्दे पर कमेटी अपना ड्राफ्ट फाइनल कर रही है। ड्राफ्ट मिलते ही सरकार यूसीसी को लागू करेगी।
सीएम ने पीएम को पारंपरिक शाल व पहाड़ी बेडू से बने उत्पाद भी भेंट किये। कुछ दिन पहले पीएम से हुई मुलाकात में सीएम ने पहाड़ी काफल की टोकरी भेंट की थी।
गौरतलब है कि रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के दून आगमन के दौरान हुई पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद सीएम धामी ने दिल्ली की राह पकड़ ली।
सीएम का दिल्ली का कार्यक्रम जारी नहीं होने से कई राजनीतिक अटकलों ने जन्म ले लिया। यूसीसी, कैबिनेट विस्तार व दायित्वधारियों के लंबित मामले फिर से चर्चा के केंद्र में आ गए।
सम्भावित कैबिनेट विस्तार में कुछ मंत्रियों की छुट्टी और नये मंत्री बनाने को लेकर दून से लेकर दिल्ली तक कवायद चल ही रही है। इस बीच, बीएल संतोष ने रविवार और सोमवार पार्टी नेताओं, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों व संघ के नेताओं से गंभीर चर्चा की।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने दून प्रवास के दौरान पार्टी के कार्यक्रमों के अलावा सरकार व संगठन के बाबत भी फीडबैक लिया।
दूसरी ओर, सीएम धामी को सोमवार की सांय पीएम की ओर से बुलावा आया। दोनों के बीच लगभग 1 घण्टे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम ने सरकार की प्रगति का ब्यौरा भी पेश किया।