सीएम धामी ने नैनी झील के किनारे बैटिंग में आजमाए हाथ

मॉर्निंग वाक की दुआ सलाम और चाय की चुस्कियों के साथ खैरियत -कैफियत का चला दौर

नैनीताल की एक सुबह बच्चों की क्रिकेट में आजमाए हाथ

अविकल उत्तराखण्ड

नैनीताल। दशहरे की एक सर्द सुबह सीएम धामी ठंडी सड़क पर निकल गए। बच्चों के साथ क्रिकेट खेली। झील किनारे चाय के ठेले पर गर्मागर्म चाय की चुस्कियों के बीच पर्यटकों से गपियाने व फीडबैक लेने का पुराना सिलसिला एक बार फिर चल निकला।

नैनीताल की सुबह आम लोगों से दुआ सलाम के साथ खैरियत पूछी। सफाईकर्मी/पर्यावरण मित्र से साफ सफाई की रिपोर्ट के साथ समस्याएं भी जानीं।

डी एस ए खेल मैदान में  बच्चों के साथ कुछ देर क्रिकेट खेला। बैटिंग में हाथ आजमाए। इस बीच,  क्रिकेट प्रेमियों ने सीएम धामी से नैनीताल खेल मैदान की स्थिति को दुरुस्त करने और खेल सुविधाओं को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा ।सीएम ने बेहतर खेल सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया।

सुबह की सैर को आगे बढ़ाते हुए नैनी झील किनारे पहुंचे । एक ठेले पर चाय की चुस्कियां का आनंद लेते हुए लोगों से नैनीताल के हालातों पर चर्चा की। साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा करते हुए नैनीताल की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे।

चाय के ठेले पर चाय की चुस्की लेने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटकों से बात करते हुए चाय पिलाई।

नैनी झील किनारे और सार्वजनिक स्थान पर साफ सफाई कर रहे पर्यावरण मित्रों का हाल-चाल लेते हुए उनके मनोबल को  बढ़ाया। और सभी समस्याओं के जल्द से जल्द हल का भरोसा दिया।

इस दौरान मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल  डब्बू, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट,मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भावना शाह,दया किशन पोखरिया समेत अन्य लोग भी सुबह की सैर के गवाह बने ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *