शुक्रवार को कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स व आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। लम्बे समय बाद उत्तराखण्ड के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी व बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ने से शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
देहरादून जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी की ओर से जारी आदेश के तहत कक्षा 8 तक के समस्त शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाडी केन्द्रों में 2 फरवरी को एक दिन अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
आदेश
आयुक्त गढवाल मण्डल पीठी द्वारा प्राप्त निर्देशो के कम में दिनांक 02 फरवरी 2024 को अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत जनपद देहरादून के कक्षा 8 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 02.02.2024 को एक दिन अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः समस्त शैक्षणिक संस्थानों के संस्थाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि शीतलहर के दृष्टिगत समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालय (कक्षा 8 तक), एवं आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 02.02.2024 को पूर्णतः बन्द रहेंगे।
कक्षा 8 तक के (एकल) विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/कार्मिकों का भी अवकाश रहेगा। साथ ही जिन माध्यमिक विद्यालयो में कक्षा 6 से 8 संचालित होती है उन छात्र-छात्राओ का भी पूर्णतः अवकाश रहेगा एवं शिक्षक यथावत् कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अध्यापन कार्य करायेगे।
साथ ही समस्त संस्थाध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करेंगे कि समस्त छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों तक अवकाश की सूचना अनिवार्यतः उपलब्ध हो सके।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245