गैरसैंण में भी जारी रहा सीएम धामी के मॉर्निंग वॉक का सिलसिला, उगते सूर्य को जल चढ़ाया

गैरसैंण की सुबह की सैर में सीएम के साथ अधिकारियों ने भी मिलाए कदम

विधानसभा सत्र आज से. राज्यपाल पेश करेंगे अभिभाषण

कांग्रेस आज के गैरसैंण कूच में दिखाएगी दमखम

अविकल उत्तराखण्ड

गैरसैंण। विधानसभा सत्र की पहली सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी हमेशा की तरह गैरसैंण में भी मॉर्निंग वॉक पर निकले। स्थानीय लोगों से बतियाये। विधानसभा के ठीक सामने रुके सीएम धामी ने उगते सूरज को अर्घ्य भी दिया।

चूंकि, गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होना है। लिहाजा, अधिकारियों की भी पूरी फौज ने भराड़ीसैंण में डेरा डाला हुआ है।

सीएम की सुबह की सैर में प्रदेश के आलाधिकारी मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु व डीजीपी अशोक कुमार समेत कई अन्य अधिकारियों ने सीएम के साथ कदमताल किया। सीएम ने स्थानीय लोगों का हालचाल भी लिया।

रविवार को हुई बारिश के बाद गैरसैंण के इलाके में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। सीएम समेत अन्य लोग टोपी और जैकेट में पूरी तरह पैक नजर आए।

गौरतलब है कि विधानसभा सत्र की शुरुआत में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ठीक 11 बजे अभिभाषण पढ़ेंगे। अभिभाषण में धामी सरकार की भविष्य की विकास योजनाओं का खाका खींचा जाएगा।

दोपहर बाद 3 बजे स्पीकर ऋतु खंडूडी राज्यपाल के अभिभाषण का पाठ करेंगी।

इधर, कांग्रेस पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर आज ही गैरसैंण में प्रदर्शन करेगी। पार्टी प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने 13 मार्च के गैरसैंण कूच को सफल बनाने की अपील की है। प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, हरीश रावत, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह प्रदर्शन की कमान संभालेंगे।

हालांकि, प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने गैरसैंण इलाके में धारा 144 लगा दी है। कांग्रेस कार्यकर्ता धारा 144 को तोड़ते हुए गिरफ्तारी देंगे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *