बिजली कनेक्शन को लेकर हुई रार में पार्षद व सरकारी कर्मी ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कराया

बिजली कर्मियों की पार्षद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। आईटी पार्क स्थित विद्युत वितरण उपखंड में बिजली कनेक्शन को लेकर हुए घपले के बाद राजपुर थाने में दी गयी तहरीर के बाद पार्षद अभिषेक पंत पर सरकारी कार्य में बाधा, धमकी व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उधर, कण्डोली निवासी लक्ष्मी की तहरीर पर आईटी पार्क स्थित विद्युत वितरण उपखंड में कार्यालय सहायक मोहन चन्द्र पाठक के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है।

इससे पूर्व, मंगलवार को उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा पूर्व में प्रस्तावित अपने आंदोलन कार्यक्रम के क्रम में आईटी पार्क यूपीसीएल में पार्षद अभिषेक पंत के खिलाफ धरना दिया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आईटी पार्क क्षेत्र के पार्षद अभिषेक पंत ने सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए मोहन चंद पाठक कार्यालय सहायक द्वितीय के साथ मारपीट की। और सरकारी दस्तावेज फाड़े गए ।

कर्मचारी वक्ताओं ने कहा यदि आरोपित पार्षद को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो सोमवार से 18 सीसी रोड अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के कार्यालय में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा । यह प्रदर्श तब तक जारी रहेगा जब तक दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है।

कर्मचारियों ने कहा कि तीनों निगमों में राज्यव्यापी आंदोलन बनाया जाएगा इस अवसर पर सर्वश्री दीपक बेनीवाल, सोहन शर्मा, एससी शर्मा, गंगा सिंह लवाल, वीरेंद्र लाल, राजेश सैनी, आशीष सती, मोहन चंद पाठक, अमनेश, बलवंत सिंह, आशीष गौड़, गौतम, मोहम्मद इलियास, सुनील नेगी, सचिन नंदा, आशीष त्रिपाठी, किरण, राजेश ध्यानी, एवं श्रीमती नीलम बिंजोला, शोभा, वंदना, सरिता, संगीता, मंजू आदि मौजूद रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *