स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन निर्माण में बाधा बने अफसरों पर शिकंजा

डीएम की फटकार के बाद वन निगम ने दी अनुमति

आठ महीने से लटकी फाइल पर चलाई कलम

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की सख्ती के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन निर्माण के लिए आठ महीने से लंबित पेड़ों के छपान और कटान की अनुमति आखिरकार जारी हो गई।

हाल ही में डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के साथ बैठक में उनकी समस्याएं सुनीं। बैठक में पता चला कि पुरानी जजी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रस्तावित सेनानी सदन की फाइल वन विकास निगम के अफसर महीनों से दबाए बैठे थे। डीएम के निर्देश के बावजूद एक दिन में भी अनुमति न मिलने पर प्रशासन ने वन निगम के आरएम और डीएलएम की गाड़ियां जब्त कर सख्त चेतावनी दे दी।

प्रशासन की कार्रवाई के तुरंत बाद वन निगम ने न केवल अनुमति जारी की बल्कि पेड़ों के छपान और कटान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी।
डीएम ने एमडीडीए और वन विभाग को निर्देश दिए कि सेनानी सदन का निर्माण कार्य बिना देरी शुरू किया जाए और पेड़ों की शिफ्टिंग/कटान की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए।

डीएम ने स्पष्ट किया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों का सम्मान सर्वोपरि है और जनहित के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *