CRIME- हरिद्वार में बच्चा चोरी के आरोप में छह महिलाएं समेत सात गिरफ्तार

ढाई लाख में किया गया था बच्चे का सौदा.

ज्वालापुर क्षेत्र से अपहृत 08 माह का बच्चा 36 घंटे के अंदर सकुशल बरामद,

पुलिस टीम को 30 हजार इनाम की घोषणा,

देखें वीडियो व बच्चे को बरामद करने की कहानी


• पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में आयोजित प्रेस वार्ता में किया घटना खुलासा

स्थानीय जनता ने पुलिस प्रशासन के पक्ष में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला

अविकल उत्तराखण्ड

हरिद्वार। शनिवार को चोरी गए बच्चे को 36 घण्टे के अंदर बरामद करने के मामले में नए तथ्यों का खुलासा हुआ है। आठ माह के शिवांग का सौदा ढाई लाख में किया गया। पुलिस टीम ने एडवांस के तौर पर दिए गए 50 हजार रुपए भी बरामद किए ।

इस मामले में  पकड़े गए 7 अभियुक्तों में एक पुरुष व 6 महिलाएं जिनमें से एक आशा एवं एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हैं।

uttarakhand CRIME- Six including five women arrested for child theft in Haridwar

डीआईजी करन नगन्याल की गोदी में बच्चा

उधर, बच्चे की 36 घण्टे के अंदर हुई बरामदगी को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाते व ढोल बजाते हुए जुलूस निकाला।

आठ माह के बच्चे की सकुशल वापसी कराने वाली पुलिस को डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने 30 हजार इनाम देने की घोषणा की।

बच्चे को पाकर माता-पिता व परिजन बेहद खुश व भावुक नजर आए। गदगद परिजनों ने कहा कि वे हरिद्वार पुलिस के योगदान को याद रखेंगे।

देखें वीडियो-जब जनता ने पुलिस के गुड वर्क पर बजाए ढोल

शनिवार को शनिदान के बहाने ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत कडच्छ मोहल्ले में घर से 8 माह के बच्चे को चुरा लिया था।

गौरतलब है कि शनिवार को घर से चोरी गए आठ माह के बच्चे की सकुशल वापसी को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निजी तौर पर हस्तक्षेप कर एसएसपी अजय सिंह को विशेष तौर पर कहा था।

हरिद्वार पुलिस ने स्निफर डॉग , खुफिया जानकारी के बूते 36 घण्टे के अंदर आठ माह के बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस के इस गुड जॉब से लोगों में राहत की सांस ली।

यह है पूरी कहानी -,बच्चे को चुराने व बरामदगी की

दिनांक 10-12-2022 को श्री रविन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी मोहल्ला कडच्च थाना ज्वालापुर द्वारा थाने पर सूचना दी कि उसका 08 माह का पुत्र शिवांग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।


इस सूचना पर तत्काल ज्वालापुर थाने पर रविन्द्र उपरोक्त की ओर से बच्चे के अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटना स्थल के निरीक्षण के उपरान्त घटना के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक अपराध ,क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर व सीआईयू प्रभारी नरेन्द्र विष्ट को टीम बनाकर घटना स्थल के आस -पास लगे सीसीटीवी केमरों की छानबीन व वादी के घर के आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ हेतु निर्देशित किया गया।


सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध व्यक्तियों के प्रकाश में आने पर विभिन्न पुलिस टीमों को अलग अलग टास्क दिये गये, साथ ही मीडिया एंव आमजनता से भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई।
जानकारियों के आधार पर पुलिस को दो महिलाओं व उसके परिवार पर शक होने पर घटना स्थल पर ड़ॉग स्काएड़ को बुला कर बच्चे के कपड़े व अन्य सामान सुंघाकर उक्त खोजी कुत्ता भी उनके घर पर गया जिससे पुलिस का शक और मजबूत हो गया । सभी संदिग्ध लोगों के मोबाइल नम्बर से उनकी लोकेशन व सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच करने पर उनकी खोजबीन करना प्रारम्भ किया गया ।


आज दिनांक 11-12-2022 को संदिग्ध नम्बरों की लोकेशन भारत माता मन्दिर के पास पाये जाने पर तुरन्त सम्बन्धित टीमों द्वार क्षेत्र की घेराबन्दी की गयी। पुलिस टीम द्वारा मौके से भेजी गयी बच्चे की फोटो अपहृत बच्चे से मिलान होने पर समस्त टीम कर्मियों द्वारा पकड़ी गयी महिलाओं रुबी पत्नी अमित निवासी ग्राम हरि आवास थाना गागलहेड़ी सहारनपुर हाल निवासी / किरायेदार सीतापुर थाना ज्वालापुर (आशाकार्यकर्ता मौहल्ला लोधामण्ड़ी ज्वालापुर) व आशा पत्नी मनोज निवासी मौहल्ला कडच्छ थाना ज्वालापुर (आंगनबाडी कार्यकर्ता) से पूछताछ की गयी।

खुशी में जुलूस निकालते लोग


पूछताछ पर उपरोक्त दोनों महिलाओं द्वारा बताया गया कि संजय पुत्र स्व0 अशोक शर्मा निवासी श्यामपुर कांगड़ी की अपर रोड़ हरिद्वार में कपड़ों की दुकान है जिसके बच्चे न होने के कारण उसने हमें एक बच्चा दिलवाने हेतु कहा था जिसकी एवज में उसने हमें ढ़ाई लाख रुपयों का लालच दिया था। यह बात उन्होने अपनी परिचित किरन पुत्र सुरेन्द्र कुमार उम्र 18 वर्ष को बतायी तो उसने बताया कि उसके पड़ोस में रविन्द्र का बच्चा 6-7 महिने का है, रविन्द्र का घर मेरे घर से सटा हुआ है बच्चे को में आसानी से चोरी कर दे सकती हूं , परन्तु बच्चा तुरन्त पार्टी को देना होगा।
योजना के मुताबिक किरन ने वादी रविन्द्र व उसकी पत्नी राखी को छत पर देख चुपचाप उसके घर में घुसकर बच्चे को उठा लिया बच्चा उस समय सो रहा था।


किरन ने पहले से ही अपनी रिस्तेदार सुषमा पत्नी विरेन्द्र निवासी मौहल्ला कड़च्छ को अपने घर पर बुला रखा था ,किरन ने उक्त बच्चा सुषमा को ले जाने के लिये दिया सुषमा उक्त बच्चे को लेकर जटवाडा पुल पहुंची जहां किरन की मां (मुंहबोली)अनिता पत्नी सोमप्रकाश निवासी मौहल्ला कड़च्छ मिली दोनों ने रुबी और आशा को बताया कि काम हो गया है आप ग्राहक को बुला लिजिए जिसपर रुबी और आशा संजय को लेकर बढेड़ी राजपूतान में स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास मिले जहां बच्चे को संजय को देकर संजय से अनिता व सुषमा ने 50000 हजार कैश लिया बाकि के दो लाख रुपये संजय ने रुबी व आशा को बाद में देने लिये वादा किया । इसके बाद संजय बच्चे को लेकर हरिपुर कलां स्थित एक गेस्टहाउस में ले गया परन्तु सोशल मीडिया व अखबारों पर बच्चा चोरी की खबर वायरल होने पर उसने रुबी व आशा को वहां बुलाकर बच्चा उन्हें वापस कर दिया।


बरामदगी


अपहृत शिवांग उम्र 08 माह
नगदी 50000 हजार
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- संजय पुत्र स्व0 अशोक शर्मा निवासी श्यामपुर कांगड़ी उम्र 30 वर्ष
2- रुबी पत्नी अमित निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर हाल निवासी सीतापुर उम्र 32(आशा कार्यकर्ती लोधामण्ड़ी)
3- किरन पुत्री सुरेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर
4- अनिता पत्नी सोमप्रकाश निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर
5- सुषमा पत्नी विरेन्द्र निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर
6- आशा पत्नी मनोज निवासी ज्वालापुर
7- पूनम पत्नी संजय निवासी श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार

Pls clik

चोरी किये गए आठ माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद,दो गिरफ्तार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *