एनडीएलएम पायलट प्रोजेक्ट में देहरादून एवं हरिद्वार का चयन

नेशनल डिजिटल लाइव स्टाक मिशन (NDLM) के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

अविकल उत्तराखण्ड

देहरडून।भारत सरकार द्वारा सहायतित नेशनल डिजिटल लाइव स्टाक मिशन (NDLM) के अन्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा पशुचिकित्सा अधिकारियों, पशुधन प्रसार अधिकारियों एवं पशुचिकित्सा फार्मेसिस्ट हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण उत्तराखण्ड पशुधन विकास परिषद देहरादून के प्रशिक्षण केन्द्र में अधिकारियों एवं विषय-वस्तु विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में समस्त अधिकारियों एवं कार्मिको को समस्त विभागीय कियाकलापों ऑनलाइन मोड किए जाने एवं डिजिटलाइजेशन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

एन०डी०एल०एम० योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जनपद देहरादून एवं हरिद्वार को चयनित किया गया है।

पायलट प्रोजेक्ट के द्वारा जनपद के समस्त पशुओं को पोर्टल पर पंजीकृत किया जा रहा है। उक्त पशुओं में समस्त चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण एवं पशु कय-विकय जन्म एवं मृत्यु का विवरण ऑनलाइन मोड पर पोर्टल में किया जा रहा है।

इस पोर्टल द्वारा पशु पालन सम्बन्धी समस्त सूचनाओं को भविष्य में अविलम्ब प्राप्त किया जा सकेगा।

प्रशिक्षण का शुभारम्भ निदेशक पशुपालन डा० प्रेम कुमार एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी डा० राकेश नेगी रजिस्ट्रार, उत्तराखण्ड पशुचिकित्सा परिषद, देहरादून डा० सत्यस्वरूप द्वारा किया गया। डा० राकेश नेगी CEO द्वारा बताया गया कि NDLM में उत्तराखण्ड देश के अग्रणी प्रदेशों में है। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डा० विशाल शर्मा द्वारा प्रतिभागियों की समस्त जिज्ञासाओं का समाधान किया गया ।

प्रशिक्षण में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा० विद्यासागर कापडी द्वारा योजना की समस्त जानकारी दी गयी । साथ ही समस्त स्टाफ को उक्त पोर्टल पर अधिक से अधिक कार्य करने का अनुरोध किया गया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा० ए० के० डिमरी, पशुचिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डा० कैलाश उनियाल, डा० उदयशंकर गुप्ता एवं डा० अनूप नौटियाल पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा भी जानकारी प्रदान की गयी ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *