पंचायत चुनाव के बीच विपक्ष हमलावर, UCADA ने जांच के दिए आदेश
सवाल-
प्रसिद्ध लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बीमार बहन और नानी को नहीं मिली एयर एंबुलेंस ?
अविकल थपलियाल
देहरादून। पहाड़ी इलाके मुन्स्यारी के बीमार इसलिए मौत के आगोश में समा गए कि उन्हें हवाई और उचित स्वास्थ्य सेवा समय पर नहीं मिली। मसला लोकगायक गणेश मर्तोलिया की नानी व बहन की जंगली मशरूम खाने से हुई दर्दनाक मौत का है। और दूसरी तरफ वीआईपी को केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर दे दिया जाता है। प्रतिबंध के बावजूद सशर्त अनुमति के साथ। गजब, दोहरी नीति का यह मामला प्रदेश में और मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।
हाल ही में बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्वेदी व कुछ अन्य खास लोग हेरिटेज एविएशन कम्पनी के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ गए। यह उड़ान दून से केदारनाथ तक गयी। द्वेदी ने सावन के पहले सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन किये।
मानसून में खराब मौसम और DGCA के प्रतिबंध के बावजूद केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा चलाने से पंचायत चुनाव के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है। बीकेटीसी के अंदर भी इस मुद्दे पर नाराजगी देखी जा रही है।
खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर को केदारनाथ में उतरते ही रोक दिया गया। 24 घंटे बाद मौसम साफ होने और औपचारिक कार्रवाई के बाद ही उसे देहरादून लौटने दिया गया। अब एविएशन कम्पनी की उड़ानों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग उठ रही है।
पंचायत चुनाव के मौसम में वीआईपी हवाई दौरे को लेकर भाजपा में भी एक नया संकट खड़ा हो गया है।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ता और विशेषाधिकार के दुरुपयोग का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी व सुजाता पॉल ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी पर नियमों की अनदेखी और वीआईपी संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
दसौनी ने सवाल किया कि जब आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मानसून में उड़ानों पर रोक लगी है, तो बीकेटीसी अध्यक्ष को विशेष छूट क्यों और किस आधार पर दी गई? उन्होंने इसे “एक देश, दो नियम” का उदाहरण बताते हुए कहा कि यह नियमों का खुला उल्लंघन और पद का दुरुपयोग है।
केदार धाम के पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने भी बताया कि हेलीकॉप्टर में बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्वेदी व अन्य लोग सवार थे।
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद लगभग आधा दर्जन हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कई तीर्थयात्री व पायलट मारे जा चुके हैं।
इन दुखद दुर्घटनाओं के पीछे भी तय नियमों की अनदेखी बताई गई। कुछ एविएशन कम्पनी पर कार्रवाई भी हुई। इस बीच, बरसात शुरू होने के बाद जून माह में ही हेली कम्पनियों की उड़ान बन्द कर दी गयी थी।

तीन प्रमुख मांगें
– बीकेटीसी अध्यक्ष पर तत्काल कार्रवाई हो।
– UCADA और DGCA स्पष्ट करें कि इस उड़ान की अनुमति किसने और कैसे दी।
– चारधाम यात्रा में समानता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
युवा नेता लुसुन टोडरिया ने कहा कि
DGCA की केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा में रोक लगने के बावजूद केदारनाथ तक एक हेलीकॉप्टर कैसे पहुंचा?एक ओर उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक गणेश मर्तोलिया जी की बहन और नानी की मृत्यु एयर एंबुलेंस न मिलने के कारण हो गयी वही दूसरी ओर केदारनाथ में रोक के बावजूद हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा है।
क्या था मामला-
एक निजी हेली कंपनी हेरिटेज के हेलीकॉप्टर को 14 जुलाई के लिए केदारनाथ उड़ान की सशर्त अनुमति दी गई थी ।
शर्त के अनुसार कहा गया था कि मौसम अनुकूल होने पर ही उड़ान भरी जाए। आरोप है कि कंपनी ने चेतावनी को दरकिनार कर सोमवार को उड़ान भर दी। इस उड़ान में बद्री केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्वेदी सवार थे। हेमंत ने सावन के प्रथम सोमवार को बाबा केदार का आशीर्वाद लिया।

मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो हेलीकॉप्टर को केदारनाथ में उतरते ही रोक दिया गया। 24 घंटे बाद मौसम साफ होने और औपचारिक कार्रवाई के बाद ही उसे देहरादून लौटने दिया गया। अध्यक्ष द्वेदी इसी निजी कम्पनी के हेलीकॉप्टर से वापस देहरादून पहुंचे।
UCADA के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मानसून में प्रतिबंध के बाद कमोबेश सभी हेली कंपनियों ने अपना काम समेट लिया था। लेकिन सोमवार की उड़ान के बाद विपक्ष ने हमला बोल दिया।
इस मामले में बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्वेदी का लिखित में पक्ष जानने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।

