आपदा- …जब SDRF ने मौत के मुंह से निकाला, देखें वीडियो

जोशीमठ। आपदा ने कई जाने ले ली। लेकिन आपदा प्रभावित इलाके में जोर लगा के हईशा ..भाई बाहर आ गया..बल्ले बल्ले..और जय बद्रीविशाल की गूंज दिन भर सुनाई देती रही। SDRF समेत अन्य बचाव दल ने मेहनत कर सुरंग में फंसे एक कर्मी को बाहर निकाल लिया। कई शव बेहद क्षत- विक्षत हालत में निकाले गए। सैलाब ने हाथ पैर भी शरीर से अलग कर दिए थे।ऐसे शवों को बचाव दल को एकत्रित करने में भारी परेशानी हुई।

बाहर निकलते ही कर्मी बद्रीविशाल की जय जय करने लगा। आस पास खड़े जवान बल्ले बल्ले करने लगे । SDRF के जवान भी हौसले के साथ मोर्चे पर डटे हैं।

Plss clik

आपदा- मृतक परिवारों को चार चार लाख की सहायता, 125 लोग लापता,7 शव मिले – त्रिवेंद्र

जोशीमठ- तपोवन में ग्लेशियर टूटा,ऋषिगंगा प्रोजेक्ट तबाह,देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *