दून लायंस ने ‘डॉ. आरपी नैनवाल मेमोरियल अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट’ जीता

फाइनल में दून डेयरडेविल्स की टीम को हराया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा व कार्यकर्ताओं की अभद्रता पर पत्रकार नाराज

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून।दून लायंस ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘‘डॉ. आरपी नैनवाल मेमोरियल अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट’’ का फाइनल मुकाबला जीत लिया।
पुलिस लाइन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में दून लायंस ने दून डेयरडेविल्स की टीम को हराया।

दून लायंस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दून डेयरडेविल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 153 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में दून लायंस ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस मुकाबले में ’’सचिन कुमार’’ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

मुख्य अतिथि ’’कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा’’ ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा से खिलाड़ियों का परिचय कराया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि बहुगुणा न मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया।

हालांकि, इस आयोजन के पुरस्कार वितरण के दौरान एक अप्रिय घटना भी घटी। कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया, जहां पर उन्होंने खेल के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया और पत्रकारों तथा महिला पत्रकारों के साथ मारपीट व अभद्रता के प्रयास और धक्कामुक्की की। उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि इस मुद्दे को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सचिव के संज्ञान में लाते हुए कार्यवाही की मांग की जाएगी।

प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा ने पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, अति विशिष्ठ अतिथि रणवीर सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, विशिष्ठ अतिथि विजय प्रताप मल्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर, बालम सिंह तोपवाल, भगवती प्रसाद कुकरेती सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *