दून पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को किया गिरफ्तार

दोनों भारत आकर कर चुकी है शादी

दोनों को किया जाएगा डिपोर्ट

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून।  कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और एलआईयू की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों अवैध रूप से भारत में रह रही थीं।

संस्कृति लोक कॉलोनी क्षेत्र में संदिग्ध दिखने पर जब पुलिस टीम ने दोनों महिलाओं से पूछताछ की, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। तलाशी के दौरान उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया था।

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान स्वाति उपाध्याय उर्फ मरियम पुत्री सिद्दीक अकोन, निवासी बरगुना, बांग्लादेश तथा शिवली अख्तर उर्फ जॉली उर्फ सना पुत्री जसमुद्दीन, निवासी कुमिल्ला, बांग्लादेश के रूप में हुई है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दोनों अलग-अलग समय पर सीमा पार कर भारत आईं और दिल्ली में एक-दूसरे से मिलीं। बाद में स्वाति ने दिल्ली से देहरादून आने वाली टैक्सी के चालक धर्मवीर से बातचीत के दौरान संबंध बनाए और उसी से विवाह कर लिया। उसका एक वर्ष का बच्चा भी है। वहीं, शिवली अख्तर ने सहारनपुर में एक कारपेंटर सलमान से शादी की, जिससे उसका दस माह का पुत्र है।

पुलिस ने दोनों महिलाओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इससे पूर्व भी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत देहरादून में अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया जा चुका है, जबकि सात अन्य के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1- स्वाति उपाध्याय उर्फ मरियम पुत्री सिद्दीक अकोन मूल निवासी ग्राम सोन बुनिया, बरगुना सदर, जिला बरगुना, बांग्लादेश

2- शिवली अख्तर उर्फ जॉली उर्फ सना पुत्री जसमुद्दीन मूल निवासी ग्राम जिन्नत अली, हाजीबारी, पोस्ट ऑफिस रसूलपुर, थाना देवीदर, जिला – कुमिल्ला, बांग्लादेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *