अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। डॉ अरुण कुकसाल को केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा साल 2020-2021 के लिये प्रसिद्ध ” राहुल सांकृत्यायन पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. उन्हें यह सम्मान उनकी बहुचर्चित पुस्तक ‘चले साथ पहाड़ के लिए दिया जाएगा।
इस संबंध में पर्यटन मंत्रालय में वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार ज्ञान भूषण ने डॉ कुकशाल को पत्र के जरिए प्रथम पुरस्कार जीतने की सूचना दी। साहित्यप्रेमियों ने डॉ कुकशाल को पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई।

पर्यटन से संबंधित विषयों पर मूल रूप से हिन्दी में पुस्तक लेखन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा संचालित ‘राहुल सांकृत्यायन पर्यटन पुरस्कार योजना वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत आपके द्वारा भेजी गई पुस्तक ‘चले साथ पहाड़ पर विचार किया गया तथा मूल्यांकन समिति और पुरस्कार समिति के निर्णय के अनुसार इस पर अंतिम निर्णय लिया गया
मुझे आपको यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आपकी पुस्तक ‘चले साथ पहाड़’ को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार जीतने पर आपको हार्दिक बधाई। अनुरोध है कि पुरस्कार स्वरूप नकद राशि प्राप्त करने के लिए अपने बैंक से संबंधित संलग्न मैडेट फॉर्म यथाशीघ्र मंत्रालय को उपलब्ध कराए। शुभकामनाओं सहित
आपका
(ज्ञान भूषण)


