अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। बीते कुछ दिनों से आ रहे भूकंप के झटके शनिवार की रात 7 बजकर 57 मिनट पर भी महसूस किए गए। प्रदेश के 13 जिलों में आये भूकंप से दहशत छा गयी। लोग घर से बाहर निकल गए।
भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल के सिलंगा से तीन किमी दूर रहा। 5.1 तीव्रता के इस भूकंप से नेपाल, भारत व चीन के कुछ हिस्सों में महसूस किया गया।
SDRF के प्रमुख मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सभी जिलों से संभावित नुकसान का पता किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक नुकसान की खबर नहीं है।
इससे पूर्व 6 नवंबर की सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर भी 4.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। एक्सपर्ट किसी बड़े भूकंप की आशंका जता रहे है।
उत्तराखण्ड में 1991 व 1999 में आये भूकंप से उत्तरकाशी व चमोली जिले में भारी तबाही हुई थी।
Earthquake again in Uttarakhand, panic among people
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245