अब एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन देख सकेंगे प्रत्येक छात्र की परफार्मेन्स

एजुकेशन पोर्टल पर मासिक परीक्षा के आंकड़े किये जायेंगे लोड,देखें मूल पत्र

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। विद्यालयी शिक्षा ने एजुकेशन पोर्टल पर मासिक परीक्षा का नया सॉफ्टवेर बनाया है । इस पोर्टल का आज शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने उद्घाटन किया ।

महानिदेशालय स्तर पर मासिक परीक्षा प्रभारी डॉ० अंकित जोशी ने बताया कि यह सॉफ्टवेर प्रत्येक छात्र-छात्रा की अकादमिक उपलब्धि को ट्रैक करेगा । छात्र-छात्राओं की प्रगति के आधार पर शिक्षकों व विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करेगा । इसके माध्यम से छात्र छात्राओं की वास्तविक संख्या का भी प्रत्येक माह पता चल सकेगा । राज्य स्तर से प्रत्येक छात्र की अकादमिक उपलब्धि की मॉनिटरिंग हो सकेगी जिससे विद्यालयी शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ सकेगी ।

छात्र-छात्रा की प्रगति के अतिरिक्त शिक्षकों की सीखने-सिखाने की कार्यकुशलता का आकलन भी छात्र छात्राओं के सीखने के प्रतिफल के आधार पर यह सॉफ्टवेर कर सकेगा । इसके अतिरिक्त कक्षावार – विषयवार छात्र छात्राओं की प्रगति के साथ ही शिक्षकों को मासिक परीक्षा संबंधी विभिन्न प्रपत्रों को भरने से भी छुटकारा मिलेगा । इस सॉफ्टवेर में एक बार छात्र- छात्रा का विवरण भरने के बाद सत्र के अन्य महीनों में केवल अंकों की प्रविष्टि ही करनी होगी जिससे शिक्षकों का बोझ भी कम होगा।

अब विद्यालयी शिक्षा के प्रत्येक छात्र को एजुकेशन पोर्टल पर रजिस्टर करना अनिवार्य हो गया जाएगा । इस प्रकार यह सॉफ्टवेर मासिक परीक्षा की रिपोर्टिंग पूर्ण रूप से बिना कागजों का कर देगा और शिक्षा विभाग में मासिक परीक्षा से संबंधित समस्त प्रपत्र अनुपयोगी हो जाएंगे ।

यह सॉफ्टवेर मासिक परीक्षा के आधार पर राज्य की शिक्षा व्यवस्था का विश्लेषण कर विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट जारी करेगा जिनके आधार पर व्यवस्था सुधार हेतु समाधान दिये जा सकेंगे । इस सॉफ्टवेर के विकास में एनआईसी द्वारा सहयोग किया गया ।

एनआईसी, सॉफ्टवेर डेवलपर रवि प्रभाकर, पोर्टल प्रभारी मुकेश बहुगुणा, एमआईएस अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा व डॉ० अंकित जोशी की टीम ने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी के निर्देशन में इस सॉफ्टवेर का विकास किया । उद्घाटन कार्यक्रम में उप राज्य परियोजना निदेशक आकाश सारस्वत बी पी मैन्दोली, प्रशांत नैथानी आदि उपस्थित रहे।

प्रेषक,
महानिदेशक,
विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड, ननूरखेडा, देहरादून।
सेवा में,
मुख्य शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद, उत्तराखण्ड |
पत्रांकः
अका0 / 5943-45 / मा०परी0 / 2022-23,
विषयः
दिनांक 07 दिसम्बर, 2022 शैक्षिक सत्र 2022-23 की मासिक परीक्षा के आंकड़ों की एजुकेशन पोर्टल पर प्रविष्टि विषयक
महोदय,
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 के जुलाई माह से नवम्बर माह तक की मासिक परीक्षाओं के आंकड़ों की प्रविष्टि हेतु एजुकेशन पोर्टल खोल दिया गया है। एजुकेशन पोर्टल पर प्रत्येक छात्र छात्रा के मासिक परीक्षाओं के कक्षावार विषयवार अंकों की प्रविष्टि की जानी है, इस हेतु प्रत्येक छात्र-छात्रा को एजुकेशन पोर्टल पर पंजीकृत किया जाना अनिवार्य है। मासिक परीक्षा के आंकड़ों की प्रविष्टि की नवीन प्रक्रिया को समझने हेतु एजुकेशन पोर्टल पर विद्यालयों के लॉगिन में एक ट्यूटोरियल वीडियो अपलोड किया गया है, जिसके आधार पर सरलता से आंकड़ों की प्रविष्टि पोर्टल पर की जा सकेगी। मासिक परीक्षा सम्बन्धी आंकड़ों की प्रविष्टि से सम्बन्धित पृच्छा हेतु समन्वयक डॉ० अंकित जोशी, गो0न0 9412931999 से सम्पर्क किया जा सकता है।
अतः तत्काल समस्त छात्र-छात्राओं को एजुकेशन पोर्टल में पंजीकृत कर मासिक परीक्षा के आंकड़ों की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *