मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज ने निरीक्षण में।पकड़ी लापरवाही
अविकल उत्तराखण्ड
पौड़ी। बिना स्वीकृति के शिक्षकों को मेडिकल व उपार्जित अवकाश देने पर मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज ने रिखणीखाल ब्लाक के किल्बोखाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य का वेतन रोक दिया। मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ भारद्वाज ने निरीक्षण के दौरान यह लापरवाही पकड़ी।
एतद्द्वारा आज दिनांक 24 नवम्बर 2022 को मेरें द्वारा इ०का० किल्बौखाल, विकासखण्ड रिखणीखाल के औचक निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रणवीर सिंह सैनी द्वारा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बिना स्वीकृत कराये चिकित्सा अवकाश एवं उपार्जित अवकाश दिये गये है, जिनके न तो स्वीकृति आदेश पाये गये और न ही उनकी अंकना सर्विस बुक में की गयी है इसलिए सम्बन्धित अभिलेख जब्त कर जांच हेतु कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी रिखणीखाल में रखे गये है । अतः जांच पूर्ण हो जाने तक श्री रणवीर सिंह सैनी, प्रधानाचार्य इ०का० किल्बौखाल के वेतन आहरण पर रोक लगायी जाती है। (डा० आनन्द भारद्वाज) मुख्य शिक्षा अधिकारी