पहल- पूर्व आईपीएस बताएंगे पुलिस में भर्ती होने के गुर,लगाएंगे ट्रेनिंग कैम्प

पूर्व आईपीएस गणेश सिंह मर्तोलिया कपकोट विधानसभा में लगने वाले युवा अभ्यर्थियों को बताएंगे पुलिस में भर्ती होने के गुर

विस्तृत जानकारी के लिए  इच्छुक अभ्यर्थी 9411367111 एवं 9917738333 पर सम्पर्क कर सकते है।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। पूर्व आईपीएस गणेश सिंह मर्तोलिया ने एक नयी पहल की है। पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे पहाड़ के युवा अभ्यर्थियों के लिए ट्रेनिंग कैम्प लगाने का फैसला किया। यह दस दिन का ट्रेनिंग कैम्प कपकोट विधानसभा के युवाओं के लिए लगाया जा रहा है। उत्त्तराखण्ड पुलिस के पूर्व अधिकारी मर्तोलिया ने इस कैम्प की जानकारी साझा की । और इस बाबत विस्तृत प्लान तैयार भी किया है।

सोशल मीडिया में उन्होंने ट्रेनिंग कैम्प के बारे में कुछ यूं लिखा है-

साथियों आगामी उत्तराखंड पुलिस की भर्ती को देखते हुए मैं कपकोट विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए लगभग 10 दिन का प्रशिक्षण कैम्प लगाने जा रहा हूँ, जिसमें समस्त कपकोट विधानसभा की सम्मानित लोगों का सहयोग रहे।
         साथियों विधानसभा कपकोट मे युवाओं की मेहनत एवं लगन को देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी उत्तराखण्ड पुलिस की भर्ती में कपकोट के युवा इस भर्ती में सफलता हासिल करेंगे एवं अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगे।
      जो भी इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित मानकों को पूर्ण करता है वो नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों में संपर्क कर आगे की तैयारी हमारे द्वारा पूर्ण कर सकता है।

1.  शैक्षिक अर्हता:-    इंटरमीडिएट परीक्षा अथवा उसके समकक्ष घोषित परीक्षा में उत्तीर्ण हो।

2. शारीरिक मापदंड :- सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग 165 सेमी०
                                  पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 160 सेमी०
                    अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए 157.5  सेमी०

3. आयु सीमा :-  सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 18-22               वर्ष
       अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए 18-27 वर्ष

उत्तराखण्ड पुलिस की भर्ती के लिए आयोजित इस प्रक्षिक्षण कैम्प में हमारे द्वारा इच्छुक अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रक्षिक्षण के साथ लिखित परीक्षा का भी प्रक्षिक्षण दिया जाएगा, जिससे कि कम समय में  इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखण्ड पुलिस की भर्ती के लिए तैयार रहे एवं सफल हो सके।

उक्त विषय की विस्तृत जानकारी के लिए  इच्छुक अभ्यर्थी 9411367111 एवं 9917738333 पर सम्पर्क कर सकते है।

Pls clik

अमित सिन्हा आईपीएस एसोसिएशन के नये अध्यक्ष

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *