Employment- इस विभाग में लगेगी नयी नौकरियों पर मुहर, आज 500 से अधिक पद होंगे सृजित

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग में आज लगभग 500 पदों के सर्जन पर मुहर लगेगी। फार्मासिस्ट, पंचकर्म सहायक के पद सृजित किये जायेंगे। आयुष एवम आयुष शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में आज बुलाई गई बैठक में यह निर्णय लिए जाएंगे। बैठक की जानकारी गजेन्द्र सिंह कफलिया, उप सचिव ने उच्चाधिकारियों को दी है।

आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभागान्तर्गत प्रस्तावित पदो के सृजन सम्बन्धी प्रकरणों में विचार विमर्श किये जाने हेतु सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में आज 6 दिसम्बर को एक बैठक बुलाई गयी है।

  1. पंचकर्म सहायकों के 224 पदों का सृजन ।
  2. राज्य के एलोपैथिक चिकित्सालयों में स्थापित आयुष विंगों में आई०पी०एच०एस० मानकानुसार फार्मासिस्टों के (124 – आयुर्वेदिक, 277 – होम्योपैथिक) पदों का सृजन ।
  3. राज्य के एलोपैथिक चिकित्सालयों में सामुदायिक स्वास्थ्य के अन्तर्गत फार्मासिस्ट के 90 पदों का सृजन
  1. जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में स्थापित 50 शैय्यायुक्त चिकित्सालय में पदो का सृजन 5. जनपद हरिद्वार में मोहनपुरा रुड़की में यूनानी / होम्योपैथ चिकित्सालय में पदों का सृजन ।

कृपया उक्तानुसार प्रस्तावित बैठक में निर्धारित तिथि को यथासमय समस्त सूचनाआ / वादों की अद्यतन स्थिति सहित प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

(गजेन्द्र सिंह कफलिया) उप सचिव

Pls clik -देखें शिक्षा विभाग के बड़े फैसले

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare