Uksssc ने 18 विभागीय भर्तियों के विज्ञापन किये निरस्त, अधियाचन शासन को भेजा

समूह ग की इन भर्तियों की परीक्षा लोक सेवा आयोग करेगा

पुलिस विभाग की भर्ती में जिसमें शारीरिक दक्षता की परीक्षा हो चुकी है , उसमे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ही लिखित परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी

अविकल उत्तराखंड


देहरादून। भर्ती घोटाले पर धामी सरकार की जारी कार्रवाई के बाद उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में विज्ञापित एवम् अविज्ञापित कुल 18 विभागीय भर्तियों /परीक्षाओं के विज्ञापन को निरस्त करते हुए मूल अधियाचन शासन को वापस भेज दिया है। जिन्हें अब लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराया जायेगा। पूर्व के अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जायेगा।

Uksssc 13 विभागीय भर्तियों के 4700 पदों पर विज्ञापन जारी कर चुका था। जबकि 5 विभागों के भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किये गए थे। ukpsc recruitment

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि ऐसी 13 परीक्षाओं से सम्बन्धित् पद जिनका आयोग द्वारा पूर्व में विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है, किन्तु परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई हैं तथा ऐसी 05 परीक्षाओं से सम्बंधित पद जिनका अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन प्राप्त हो चुका है परन्तु विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जा सका है उन सभी का अधियाचन शासन को वापस कर दिया गया है। इन परीक्षाओं को अब लोक सेवा आयोग से करवाया जाएगा ।


शासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि इन परीक्षाओं में पुलिस विभाग की भर्ती में जिसमें शारीरिक दक्षता की परीक्षा हो चुकी है , उसमे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ही लिखित परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी।

Rankers परीक्षा व अन्य जिन परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं, उन के संबंध में केस टू केस बेसिस पर परीक्षण कर Ukkssc द्वारा ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Pls clik- जरूर पढ़ें

समूह ‘ग’ की परीक्षाएं दिसंबर से मार्च 2023 के मध्य आयोजित होंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *