उत्तराखंड के किसानों ने हिमाचल में लिया कीवी लगाने का प्रशिक्षण

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखण्ड के किसानों को हिमाचल में कीवी लगाने का प्रशिक्षण लिया। गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति, देहरादून द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, कांडीघाट, सोलन, हिमाचल प्रदेश में 24 किसानों को कीवी उत्पादन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया । वैज्ञानिक डॉ० मीरा ठाकुर द्वारा कीवी के बारे में समस्त जानकारी दी गई।

कीवी का प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 जनवरी से 28 जनवरी तक दिया गया।


किसानों को फील्ड विजिट के लिए नारंग तहसील के अंतर्गत थल की पेड़ ग्राम में भ्रमण करवाया गया। यहां पंवार ब्रदर्स के फार्म में नरेंद्र सिंह पंवार से समस्त कीवी संबंधित जानकारियां ली गई।

इसी दौरान वाई०एस०परमार यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डॉ० रितेश शर्मा द्वारा कीवी पौध रोपण, ट्रेनिंग, प्रूनिंग आदि के बारे जानकारी दी गई । साथ ही उद्यान विभाग द्वारा पंजीकृत एस.एस. नर्सरी से कास्तकारों के लिए 445 कीवी पौध उपलब्ध कराई गई।


केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग द्वारा 28 जनवरी 2023 को रेंज ऑफिस, गौचर में समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निदेशक निशांत वर्मा और डीएफओ केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर व इंद्र सिंह नेगी द्वारा कास्तकारों को कीवी पौध वितरण किया गया।

यह प्रशिक्षण केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के तत्वावधान में फांटा ब्यूंग कैट प्लान परियोजना के तहत डी.एफ.ओ इंद्र सिंह नेगी के निर्देशन में दिया गया।

वितरण कार्यक्रम में कैट प्लान के अध्यक्ष दरबान सिंह, विश्वनाथ, अखिलेश, सुरेंद्र, अरविंद, पूरन सिंह, कुन्ती देवी, चैतादेवी, बैशाखी देवी, विमला देवी, गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश खत्री, वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी, वन दरोगा महेंद्र सिंह, वन बीट अधिकारी ललित मोहन उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *