नौकरी के नाम पर ठगने वाली आयुर्वेद विभाग की महिला कर्मी गिरफ्तार

सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगे थे लाखों रुपए. पुलिस ने भेजा जेल

इस गोरखधंधे में शामिल अन्य फ्रॉड को पकड़ना बना चुनौती

अविकल उत्तराखण्ड


देहरादून। नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाली आयुर्वेद विभाग की महिला कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

महिला कर्मी ने सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से 26 लाख 55 हजार रुपए हड़प लिए थे। नौकरी के नाम पर पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया था । पहले भी सचिवालय में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के 03 मामले इस महिला पर दर्ज हैं । वर्तमान में आयुर्वेदिक विभाग नरेंद्र नगर में प्रधान सहायक के पद पर तैनात है।

गौरतलब है कि अमित कुमार निवासी ऋषिकेश द्वारा थाना नेहरू कालोनी  पर रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल नाम की महिला द्वारा सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर उसे 26 लाख 55 हज़ार रुपये की रकम धोखाधड़ी से प्राप्त करने तथा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का फर्जी नियुक्ति पत्र देने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।


अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त नियुक्ति पत्र का कूटरचित होना प्रकाश में आया। अभियोग में अभियुक्ता के विरुद्ध प्रभावी साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्ता रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल पत्नी नरेंद्र प्रकाश शर्मा निवासी  को मु०अ०सं०- 463/23 धारा 420/467/468/471/120 ipc आईपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता आयुर्वेदिक विभाग नरेंद्र नगर में प्रधान सहायक के पद पर तैनात है, जिसके विरुद्ध नौकरी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने के संबंध में तीन अभियोग पंजीकृत है।

नौकरी के इस गोरखधंधे में कुछ और लोगों के भी जुड़े होने की संभावना है। महिला कर्मी को जेल भेजने के बाद इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य दलालों को पकड़ना मुख्य चुनौती है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता

1- रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल पत्नी नरेंद्र प्रकाश शर्मा निवासी लेन नंबर – ई सारथी वेडिंग पॉइंट के पीछे अलकनंदा एनक्लेव, जोगीवाला, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 59 वर्ष।
अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 107/23 धारा 420/467/468 आईपीसी, थाना नेहरुकोलोनी, देहरादून
(2) मु0अ0स0- 13/25 धारा 420 आईपीसी, थाना नेहरुकोलोनी, देहरादून
(3) मु0अ0स0- 463/23 धारा 420 467.468.471. 120 बी आईपीसी, थाना नेहरुकोलोनी, देहरादून

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare