मानव व पशु हानि नहीं हुई. सड़क मार्ग से 9 किमी दूर है प्रभावित गंगाड़ गांव
फरवरी 2018 में भी सांवणी गांव में आग से 39 मकान और सैकड़ों पशु जलकर हो गए थे राख
अविकल उत्तराखण्ड
मोरी। उत्तरकाशी जिले की मोरी ब्लाक के गंगाड़ गांव में आग लगने की सूचना है। अग्निकांड की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, अग्निशमन ,राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुए है। गोविन्द वन्य जीव विहार, पुरोला द्वारा 08 कार्मिक प्रभावित गांव के लिए रवाना कर दिए गए हैं।
रेंज अधिकारी सांकरी- गंगाड ने बताया कि एक आवासीय भवन में आग लगी थी जिसे पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है किसी भी प्रकार की मानव हानि एवं पशु हानि नही हुई है।
तालुका से करीब 9 किमी पैदल चलकर गोविंद वन्य जीव विहार पार्क क्षेत्र में पड़ने वाले इस गांव तक पहुंचा जा सकता है। गांव में 132 परिवार रहते हैं।
पूर्व में भी हो चुके हैं अग्निकांड
मोरी ब्लाक में पूर्व में भी आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। मोरी ब्लाक के सांवणी गांव में फरवरी 2018 में आग से 39 मकान और सैकड़ों पशु जलकर राख हो गए थे। ग्रामीणों के पास खाने-पीने का राशन भी नहीं बचा था। घर में रखा कीमती सामान भी राख हो गया था।
मोरी विकासखंड के कई गांव आज भी सड़क से अछूते हैं। कई गांवों में पीने के पानी की भी समस्या है। यहां अधिकतर मकान तीन से पांच मंजिला देवदार की लकड़ी के बने हुए हैं। थोड़ी से असावधानी बरतने से ही मकान आग की चपेट में आ जाते हैं। सड़क नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाती हैं। ग्रामीण अपने संसाधनों से ही आग बुझाते हैं।
मोरी ब्लाक में आगजनी की प्रमुख घटनाएं
दिसंबर 2006_______ढाटमीर_120 भवन राख, एक व्यक्ति की मौत दिसंबर 2007_ ओसला 53 मकान राख
मई 2010_________सिंदरी__40 मकान राख, दो व्यक्ति जिंदा जले नवंबर 2013__सुनकंडी_22 मकान राख फरवरी 2018 _सावंणी गांव _______30 मकान राख, सैकड़ों मवेशियों की मौत
Pls clik
Recruitment- सरकारी स्कूलों का रिजल्ट सुधारने को भर्ती किये जायेंगे एक हजार प्रवक्ता
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245